ISBT Patna: शहर का प्रमुख बैरिया बस स्टैंड अब नए और आधुनिक रूप में नजर आएगा. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से सितंबर माह से इसके कायाकल्प का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है. लगभग पांच एकड़ में फैले इस नए परिसर में अत्याधुनिक बस टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा. यह सुविधाजनक यात्रा के साथ शहर की यातायात व्यवस्था को भी सुलभ बनाएगा.
परियोजना के तहत चिन्हित भूमि पर एक बड़ा बस यार्ड तैयार किया जाएगा, जहां एक साथ 114 बसें खड़ी की जा सकेंगी. इसका नाम ‘आर्ट ऑफ फ्यूल स्टेशन’ रखा गया है. इससे सड़कों पर बसें खड़ी करने की समस्या समाप्त हो जाएगी. वर्तमान बस स्टैंड का विस्तार करते हुए इसे बादशाही नाला तक फैलाया जाएगा, जिससे बसों की आवाजाही के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें: अभिनेता शरत सोनू ने साझा की अपनी जर्नी, कहा- किरदारों में कॉमेडी नहीं, रिएक्शन से पैदा होता है हास्य
300 मीटर लंबी फोर-लेन सड़क से होगा सुगम यातायात
बादशाही नाला पर एक 300 मीटर लंबी फोर-लेन सड़क का निर्माण भी परियोजना में शामिल है. इससे न केवल यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि नाले में पानी का बहाव भी आसान हो जाएगा. अभी यह कच्चा नाला है, जिससे कई स्थानों पर पानी ओवरफ्लो कर जाता है. बिहार शहरी अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) और नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा इस परियोजना की तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
ये भी पढ़ें: प्लास्टिक से होगी कमाई! पटना में लगेंगी Reverse Vending Machine, जानें कहां और कैसे?
पेट्रोल पंप, शौचालय, बेबी केयर सेंटर सहित कई सुविधाएं
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नए परिसर में तीन हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में एक आधुनिक पेट्रोल पंप भी बनाया जाएगा, जिससे बसों में ईंधन भरवाना आसान होगा. इसके अलावा, यात्रियों के लिए तीन स्थानों पर शौचालय, एक बेबी केयर सेंटर और स्वच्छ पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध होगी. परिसर में 15 मीटर चौड़ीसड़कें और पर्याप्त स्ट्रीट लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है, जिससे 24 घंटे बसों का संचालन संभव हो सकेगा.
दुकानों और यात्री सुविधाओं से सुसज्जित होगा टर्मिनल
बस टर्मिनल परिसर में 100 वर्ग मीटर क्षेत्रफल की पांच दुकानें भी बनाई जाएंगी, जहां यात्री अपनी जरूरत का सामान खरीद सकेंगे. खास बात यह है कि नया अंतरराज्यीय बस अड्डा पूरी तरह से शेड से ढंका होगा, जिससे गर्मी और बारिश में यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. अभी तक सड़कों पर खड़ी बसों के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या रहती थी, लेकिन नए टर्मिनल के निर्माण से इस समस्या से पूरी तरह निजात मिल जाएगी.

