18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दानापुर स्टेशन की लॉन्ड्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड की चार गाड़ी एवं कर्मचारियों ने पाया काबू

दानापुर स्टेशन के बॉयलर लॉन्ड्री में रविवार की दोपहर अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है. आग लगने की सूचना के साथ ही रेलवे के कर्मचारियों के बीच वहां अफरातफरी का माहौल बन गया जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुँच आग पर काबू पाया.

रविवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे दानापुर स्टेशन के आरआरआइ भवन के पीछे मेकेनाइज्ड लॉन्ड्री में 300 किलो क्षमता वाले ब्याॅलर के बर्नर में तकनीकी खराबी के कारण आग लग गयी. इससे रेलकर्मियों में अफरातफरी मच गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिस कारण से रेल्वे को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

कर्मचारियों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी 

आग लगने के बाद वहां मौजूद रेलवे के कर्मचारियों ने इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों, आरपीएफ व जीआरपी को दी. सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ते की टीम दो छोटी व दो बड़ी गाड़ियाें के साथ मौके पर पहुंची. अग्निशमन दस्ते ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस बीच लॉन्ड्री में रखे लाखों रुपये के कंबल, चादर व तौलिया जल कर राख हो गया.

किसी के हताहत होने की खबर नहीं 

हालांकि किसी भी कर्मी को शारीरिक रूप से कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. इधर दानापुर रेल मंडल के पीआरओ पृथ्वीराज ने बताया कि इससे दानापुर रेल मंडल की ट्रेनों में यात्रियों को उपलब्ध कराये जानेवाले कंबल, चादर आदि पर इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. ट्रेनों में यात्रियों को कंबल, चादर आदि की सुविधा मिलेगी.

Also Read: राज्य में एक साल में बढ़े 198 कॉलेज, नामांकन में चौथे स्थान पर पहुंचा बिहार, असम और छत्तीसगढ़ को पछाड़ा
क्षति का किया जा रहा आकलन

पीआरओ ने बताया कि ब्यॉलर के बर्नर में तकनीकी खराबी के कारण आग लगी. दानापुर कंट्रोल की ओर से तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दिये जाने पर दोपहर 1.20 से 1.38 के बीच फायर ब्रिगेड की चार गाड़ी एवं कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर दोपहर 1.43 बजे आग पर काबू पा लिया जिसके बाद लोगों को राहत मिली.

बर्नर में तकनीकी खराबी बतायी जा रही 

प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण ब्यॉलर के बर्नर में तकनीकी खराबी बतायी गयी है. मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार ने बताया कि आग कैसे लगी, जांच के बाद ही स्पष्ट होगा. कितने की क्षति हुई है, इसका आकलन किया जा रहा है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel