संवाददाता,पटना कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने आरोप लगाया है कि बिहार में पुल सहित सभी निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. राज्य में दर्जनभर से अधिक पुल गिरने के मामले सामने आये. इसमें 3831 करोड़ की लागत से बने जेपी सेतु में दरार की खबर भी आ रही है. ऐसे में राज्य में जारी भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए पुल निर्माण की जांच हाइकोर्ट के जजों के बेंच से करायी जाये. कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता डाॅ शकील अहमद खां मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए के शासन काल में पुलों का रखरखाव सिर्फ कागजी खानापूर्ति के रूप में की जा रही है. मौके पर विधान परिषद में कांग्रेस के नेता मदन मोहन झा,राजेश राठौड़ , ब्रजेश प्रसाद मुनन, कैसर खान, सौरभ सिन्हा, निधि पांडेय शिशिर कौंडिल्य आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है