सचिव ने की पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य की समीक्षा संवाददाता,पटना भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बुधवार को पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य में गति लाने के लिए समीक्षा बैठक की. विभाग द्वारा बताया गया कि राज्य में अब तक 1697 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. कार्य तेजी से प्रगति पर है. इनमें से 846 पंचायत सरकार भवनों के फाउंडेशन लेवल तक कार्य हो चुका हैं. शेष पंचायत सरकार भवनों का टेंडर प्रक्रियाधीन है. इन भवनों के लिए भूमि चिह्नित की जा रही है. उन्होंने पदाधिकारियों के निर्देश दिया कि जून महीने तक भवनों का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसे पूरा करें. सचिव ने सभी कार्यपालक अभियंताओं को समय से गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निदेश दिया. पंचायत सरकार भवन की गुणवत्तापूर्ण को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक प्रमंडल क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलाने को कहा गया. पंचायत सरकार भवन के निर्माण की समीक्षा की जा रही है. इसकी प्रतिदिन निर्माण कार्य की मॉनीटरिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि भवनों के समय से गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने वाले प्रमंडल के अभियंताओं तथा उनकी पूरी टीम को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. प्रत्येक पंचायत भवन में पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, सरपंच, राजस्व कर्मचारी समेत अन्य कर्मियों की बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी. बैठक में विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं अभियंता समेत अन्य लोग भौतिक अथवा ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है