9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन राजनीतिक नाटक

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि विपक्षी दलों का महागठबंधन निहित स्वार्थों पर आधारित है.

संवाददाता,पटना ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि विपक्षी दलों का महागठबंधन निहित स्वार्थों पर आधारित है. उन्होंने कहा कि इस गठबंधन की वास्तविकता दिल्ली चुनाव में उजागर हो चुकी है, जहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे के विरोध में खड़ी दिखीं. प्रदेश जदयू कार्यालय में जनसुनवाई के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मंत्री ने कहा कि प्रदेश की प्रगति में रुचि रखने वाले तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन के प्रति आस्था रखने वाले सभी लोगों का एनडीए में स्वागत है. कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह पार्टी अब राजनीति के अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस द्वारा किया जा रहा धरना-प्रदर्शन एक ‘राजनीतिक नाटक’ मात्र है. देश की जांच एजेंसियां पूरी तरह से कानून के दायरे में रहकर कार्य कर रही हैं. राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा पटना. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि बिना जागरूकता और योजनाओं की जानकारी के महिलाएं सशक्त नहीं हो सकती हैं. राज्य की महिलाओं को सशक्त और समृद्ध किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की महिलाओं पर बहुत भरोसा किया है. यह भरोसा कहीं टूटे नहीं, इस कारण महिला संवाद का आयोजन पूरे बिहार में किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel