Congress: पटना. बिहार में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह एक्टिव हो गई है. पहले लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 20 से 25 दिनों के भीतर दो बार पटना के दौरेपर आ चुके हैं. अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 22 फरवरी को एक दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं. पार्टी नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार वे बक्सर में पार्टी की ओर से आयोजित जय बापू-जय भीम- जय संविधान कार्यक्रम में शामिल होंगे.
राहुल गांधी ने जाति गणना को बताया था फेक
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के संभावित बिहार आगमन को देखते हुए प्रदेश नेतृत्व की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है. इससे पहले जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पटना दौरे पर आए थे, तो बिहार की जातीय जनगणना को फेक और लोगों को बेवकूफ बनानेवाला बताया था. साथ ही आरजेडी चीफ लालू यादव से मिलने उनके आवास भी गए थे. इस दौरान पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे थे. अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी उत्साह है.
बिहार में गठबंधन को लेकर स्थिति साफ नहीं
बिहार में राजद के साथ गठबंधन को लेकर स्थिति साफ नहीं है. पिछले दिनों लालू यादव ने ममता बनर्जी को इंडिया ब्लॉक का नेता बनाने की वकालत की, तो तेजस्वी ने इंडिया गठबंधन को सिर्फ लोकसभा चुनाव तक सीमित रहने की बात कही थी. राहुल गांधी के बिहार प्रवास के दौरान लालू परिवार से मुलाकात के जरिए इंडिया गठबंधन में सबकुछ ठीक बताने की कोशिश की गई थी. ये मुलाकात इसलिए अहम मानी जा रही थी क्योंकि बिहार में सीट बंटवारे को लेकर आरजेडी और कांग्रेस के बीच पिछले दिनों काफी तल्खियां बढ़ी रहीं थी.
20 को पटना आयेंगे नये प्रदेश कांग्रेस प्रभारी
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के रूप में नियुक्ति के बाद कृष्णा अल्लवारू पहली बार 20 फरवरी को बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचेंगे. यह जानकारी देते हुए बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि कृष्णा अल्लवारू तीन दिनों के अपने प्रवास में पार्टी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. साथ ही यहां प्रस्तावित विभिन्न राजनीतिक कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. उनके कार्यक्रम को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तरीके से उत्साहित हैं. उनके आगमन पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी