संवाददाता, पटना
बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा है कि सिविल सोसायटी के लोगों से कांग्रेस को बहुत सारी अपेक्षाएं हैं और हम उनकी अपेक्षाओं में खरे उतरने की कोशिश करेंगे. आज देश के माहौल को बेहतर करने में सिविल सोसायटी के लोग अहम भूमिका निभा सकते हैं. सिविल सोसायटी के सदस्य हमारी पार्टी के मैनिफेस्टो निर्माण और डोर टू डोर अभियान में सहयोगी के तौर पर मिलकर काम करें. बिहार कांग्रेस प्रभारी ने यह बातें रविवार को सदाकत आश्रम में आयोजित राज्य के विभिन्न सामाजिक और बौद्धिक संगठनों के साथ महत्वपूर्ण बैठक में कहीं. मौके पर कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि वर्तमान दौर में कांग्रेस को सामाजिक तौर पर मजबूत करने में स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों और सिविल सोसायटी के बौद्धिक वर्गों की बेहद जरूरत है. कार्यक्रम के संयोजक व रिसर्च विभाग के चेयरमैन और प्रवक्ता आनंद माधव ने कहा कि हमें साथ चलने की जरूरत है. बैठक का संचालन रिसर्च विभाग की डॉ मधुबाला ने किया. बैठक में प्रभारी सचिव सुशील कुमार पासी और शाहनवाज आलम , एआइसीसी संचार विभाग के संयोजक अमिताभ दुबे, कोषाध्यक्ष निर्मल वर्मा, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन पांडेय, डॉ शशि सिंह, कुमार गौरव सहित सिविल सोसायटी के अनिल राय, अक्षय कुमार, सिस्टर डॉरथी, चंद्र भूषण व लीमा जॉर्ज सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है