संवाददाता, पटना : स्कूली शिक्षकों की ओर से मिलने वाली शिकायतों के निबटारे के लिए जल्द ही नया ग्रीवांस पोर्टल तैयार किया जायेगा, जहां शिक्षक अपने ग्रीवांस को दर्ज करा सकते हैं. शिक्षकों द्वारा पोर्टल पर की गयी शिकायतों को जिला शिक्षा पदाधिकारियों को एक माह के अंदर निबटाना होगा. यह निर्देश मंगलवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दी.
रुपये वसूलने की शिकायत
उन्होंने कहा कि जिलों से शिक्षकों से वेतन संबंधी लंबित मामले को निबटाने के लिए बड़े स्तर पर रुपये वसूलने की शिकायत मिल रही है. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि ऐसी भी शिकायत आ रही है कि नियमित और सेवानिवृत्त शिक्षकों का छह-छह महीने तक साजिश के तहत फाइल दबा कर रखी जाती है. ताकि इसके एवज में रुपये की वसूली की जा सके. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला स्थापना पदाधिकारियों से कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है. अगर ऐसी शिकायत मिलती है तुरंत संबंधित पदाधिकारी या कर्मी को निलंबित करते हुए उन पर कार्रवाई करें.
ग्रीवांस पोर्टल पर शिक्षक करेंगे शिकायत
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि शिक्षक अब विभाग के ग्रीवांस पोर्टल पर शिकायत करेंगे. इसके लिए जल्द ही पोर्टल तैयार की जायेगी. पोर्टल पर मिली शिकायत को संरक्षित रखा जायेगा. जिस जिले से और जिस शिक्षक द्वारा की गयी शिकायत को लंबित रखा जायेगा, तो डायरेक्ट जिले के संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने शिक्षकों से पोर्टल पर शिकायत करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि पोर्टल पर मिली शिकायत को वे खुद देखेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को समय पर वेतन मिले, यह जिले के अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है