16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM नीतीश ने किया हॉकी एशिया कप ट्रॉफी का शुभारंभ, रोमांचक मुकाबले में भारत ने चीन को 4-3 से हराया

Hockey Asia Cup Rajgir: बिहार के राजगीर में पहली बार आयोजित हो रहे हॉकी एशिया कप का शानदार आगाज हुआ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्रॉफी का अनावरण किया, वहीं मलेशिया, जापान और कोरिया ने अपने शुरुआती मैचों में जीत दर्ज की. अब सबकी नजरें भारत-चीन के रोमांचक मुकाबले पर टिकी हैं.

Hockey Asia Cup Rajgir: बिहार पहली बार हॉकी एशिया कप की मेजबानी कर रहा है और ऐतिहासिक नगरी राजगीर इस मौके का गवाह बनी. शुक्रवार सुबह टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रंगारंग समारोह में ट्रॉफी का अनावरण किया, जबकि खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता और हजारों दर्शकों की मौजूदगी ने स्टेडियम के माहौल को जोशीला बना दिया.

टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं कुल आठ टीमें

इस बार टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें दो पूल में बांटा गया है. पूल-ए में भारत, चीन, जापान और कजाखस्तान शामिल हैं. जबकि पूल-बी में पांच बार की चैंपियन दक्षिण कोरिया के साथ मलेशिया, बांग्लादेश और चाइनीज ताइपे की टीमें उतरी हैं.

मलेशिया और जापान की धमाकेदार शुरुआत

सुबह 9 बजे खेले गए पहले मुकाबले में मलेशिया ने बांग्लादेश को 4-1 से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया. इसके बाद जापान ने कजाखस्तान को 7-0 से रौंदकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. पूल-बी के एक अन्य मुकाबले में कोरिया ने चाइनीज ताइपे को एकतरफा अंदाज में 7-0 से मात दी.

आज का रोमांचक मुकाबला: भारत बनाम चीन

आज का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और चीन के बीच चल रहा था. जो दोपहर 3 बजे से खेला जा रहा था. इस मैच में भारत ने चीन को 4-3 से शिकस्त दी है. भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत ने हैट्रिक गोल दागे. इस मैच को लेकर स्टेडियम में जबरदस्त उत्साह नजर आया और टिकट खिड़कियों पर सुबह से ही भीड़ लगी हुई थी.

पीएम मोदी ने दी बधाई, बिहार को सराहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को पहली बार एशिया कप की मेजबानी मिलने पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि बिहार पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 की मेजबानी कर रहा है. हाल के वर्षों में बिहार ने खेलों का केंद्र बनने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है.”

पीएम ने राज्य में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025, एशिया रग्बी यू-20 सेवेन चैम्पियनशिप और महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जैसी मेजबानियों का जिक्र करते हुए इसे खेल बुनियादी ढांचे और स्थानीय प्रतिभाओं के लिए अहम बताया.

विश्व कप टिकट दांव पर

हॉकी एशिया कप सिर्फ ट्रॉफी जीतने का मौका नहीं, बल्कि 2026 में बेल्जियम और नीदरलैंड्स में होने वाले FIH हॉकी विश्व कप के लिए सीधा टिकट भी है. ऐसे में सभी टीमें जीत के साथ नॉकआउट चरण तक पहुंचने के लिए जी-जान से मेहनत कर रही हैं. बिहार की धरती पर पहली बार आयोजित यह टूर्नामेंट न सिर्फ खेल प्रेमियों के लिए रोमांच का नया पन्ना लिख रहा है, बल्कि राज्य की खेल संस्कृति को भी नई पहचान दे रहा है.

Also Read: बिहार के इन जिलों में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के पार, कई गांव डूबे…

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel