Bihar Flood Alert: गंगा के जल स्तर में फिर से वृद्धि होने से बिहार के कई जिलों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. कई जिलों में गंगा का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है और वृद्धि अब भी जारी है. इससे बक्सर के चौसा-मोहनियां हाइवे पर एक बार फिर बाढ़ का पानी चढ़ गया है़. गंगा के जल स्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी से कर्मनाशा और ठोरा नदी पर दबाव बढ़ गया है, जिससे दर्जनों गांवों में दहशत है. वहीं, भोजपुर जिले के शाहपुर के जवइनिया दियारा और बड़हरा प्रखंड के इलाके में बाढ़ और कटाव से हालत खराब हो गयी है.
राघोपुर के निचले इलाकों में प्रवेश करने लगा बाढ़ का पानी
वैशाली के राघोपुर के निचले इलाकों में भी फिर से बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है. प्रखंड के चकसिंगार, वीरपुर, जफराबाद के साथ ही सिक्सलेन पुल जाने वाले रास्ते पर पानी आ गया है. सिक्सलेन पुल जाने के रास्ते में घुटना भर पानी लगा हुआ है. सारण जिले में गंगा के साथ घाघरा और गंडक नदी भी उफान पर होने से निचले इलाके में पानी भर गया है.
बेगुसराय की पांच लाख से अधिक की आबादी बाढ़ की चपेट में
उधर, बेगूसराय के छह प्रखंडों की पांच लाख से अधिक की आबादी बाढ़ की चपेट में आ गयी है. दियारा इलाके से मुख्य सड़क से संपर्क भंग हो गया है. लोग एक बार फिर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने लगे हैं. बाढ़ पीड़ितों ने शासन और प्रशासन से समय रहते नाव व राहत सामग्री की व्यवस्था करने की मांग की है.
नालंदा में दो महीने के अंदर तीसरी बार आयी बाढ़
नालंदा जिले के हिलसा अनुमंडल के एकंगरसराय, हिलसा व करायपरसुराय प्रखंड की छह पंचायतों से गुजरने वाली लोकाइन नदी में दो महीने के अंदर तीसरी बार बाढ़ आयी है. कोरामा पंचायत के धुरी बिगहा गांव के पास लोकाइन नदी का तटबंध दो महीने के अंदर तीन बार टूटा है़. इससे दर्जनों गांवों में पानी घुसने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है.
Also Read: गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर हमला, बोले- पूरा खानदान चोर, स्टालिन को बुलाने पर भी साधा निशाना…

