संवाददाता,पटना
पटना नगर निगम में 30 जनवरी से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के साथ स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन होगा. 19 जोन में एक साथ सफाई होगी. 658 कूड़ा प्वाइंट पर केक कटेगा. साथ ही कूड़ा प्वाइंट पर कूड़ा फेंकनेवाले शहर शत्रु की पहचान की जायेगी. सोमवार को नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने दीघा के 93 नंबर घाट पर विशेष बैठक कर स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए नगर निगम कर्मियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि शहर में 658 कूड़ा प्वाइंट को समाप्त कर उनका सौंदर्यीकरण किया गया है. सभी वार्डों में समाप्त किये गये कूड़ा प्वाइंट पर केक काटने का कार्यक्रम आयोजित होगा. 375 सेक्टर में कार्यपालक पदाधिकारी, सिटी मैनेजर व सीएसआ जोन वाइज बांट कर कार्यक्रम करेंगे. स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर गंगा घाट की सफाई पर विशेष अंक प्राप्त होने से नगर आयुक्त ने पदाधिकारियों व कर्मियों को साफ-सफाई नियमित कराये जाने का निर्देश दिया. सरस्वती पूजा के विसर्जन के लिए विशेष स्थान चिह्नित किया जायेगा. वहीं शहर शहर शत्रुओं की पहचान की जायेगी और उनसे जुर्माना भी वसूल किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है