– पैरेलल टैक्सी ट्रैक के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण होगा
संवाददाता,पटनाडीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बिहटा हवाई अड्डे पर सिविल इंक्लेव के निर्माण से संबंधित कार्यों को लेकर समीक्षा की.उन्होंने कार्य के लिए विभिन्न मुद्दों की प्रगति का जायजा लिया.उन्होंने कहा कि बिहटा में सिविल इंक्लेव के निर्माण के लिए टेंडर होने के बाद वर्क ऑर्डर निर्गत किया गया है. एक माह के अंदर काम शुरू होने की संभावना है.डीएम ने बिहटा सीओ को नौ डिसमिल भूमि पर स्थित स्ट्रक्चर को खाली कराने का निर्देश दिया.नागर विमानन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए पैरेलल टैक्सी ट्रैक के निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.इसके लिए आवश्यकतानुसार जमीन अधिग्रहण किया जाएगा. दानापुर एसडीओ को इसकी मॉनिटरिंग करने के लिए कहा गया.उन्होंने पदाधिकारियों को अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी,बिहटा के नगर कार्यपालक पदाधिकारी,सिविल विमानन निदेशालय,भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण व भारतीय वायुसेना के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर तेजी से सभी आवश्यक कार्य करने का निर्देश दिया.
सिविल इंक्लेब निर्माण के लिए 116 एकड़ जमीन उपलब्ध
डीएम ने कहा कि बिहटा एयरपोर्ट के लिए पहले ही 108 एकड़ जमीन उपलब्ध कराया गया था.इसके अलावा आठ एकड़ अतिरिक्त भूमि भी उपलब्ध करा दी गई है.सिविल इंक्लेव निर्माण के लिए कुल 116 एकड़ उपलब्ध करा दी गयी है.बैठक में बिहटा के विद्युत कार्यपालक अभियंता को 108 एकड़ की अधिग्रहित जमीन से गुजरने वाले एचटी लाइन को शिफ्ट करने के लिए महाप्रबंधक, बिहटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट व अन्य अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण करने तथा विभाग से समन्वय करते हुए कार्रवाई करने के लिए कहा गया.सिविल इंक्लेव के आंतरिक भाग में जल निकासी के लिए स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण हो रहा है.उन्होंने एनएचएआइ के अधिकारियों को हवाई अड्डा को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण के कार्य में तेजी लाने की बात कही. बैठक में दानापुर एसडीओ,बिहटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट महाप्रबंधक,, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

