संवाददाता, पटना
लोयोला माउंटेसरी स्कूल की ओर से शहीदों की याद में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं. कार्यक्रम में बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बच्चों ने तिरंगे की तस्वीर बना कर उसमें देशभक्ति के जज्बे के साथ रंगों को अपने हाथों से भरा. इसके साथ ही बच्चों ने लघु नाटिका की प्रस्तुति दे देश के वीर जवानों के शौर्य को उजागर किया और उनके महत्व से लोगों को अवगत कराया.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है