23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी मैदान के हर गेट पर लगे होंगे सीसीटीवी कैमरे, होगी सख्त निगरानी

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान गांधी मैदान के सभी प्रवेश द्वारों व परिसर के अंदर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जायेगी. अस्थायी कंट्रोल रूम द्वारा गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी.

संवाददाता,पटना : प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने मंगलवार को गांधी मैदान में परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया. उन्होंने परेड की सलामी ली. इससे पहले शहीद-ए-कारगिल स्मृति स्थल पर माल्यार्पण किया. निरीक्षण के बाद आयुक्त ने कहा कि 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन होगा. उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को संपूर्ण कार्यक्रम को इंसिडेंट फ्री रखने का निर्देश दिया. तीन पहलुओं-सुरक्षा व्यवस्था, दर्शक दीर्घा प्रबंधन और विशिष्ट व अति विशिष्ट व्यक्तियों के प्रोटोकॉल पर ध्यान रखना है. गांधी मैदान के सभी प्रवेश द्वारों व परिसर के अंदर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जायेगी. अस्थायी कंट्रोल रूम द्वारा गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. आयुक्त व आइजी गरिमा मलिक ने लोगों से स्वतंत्रता दिवस समारोह में पूरे उत्साह से भाग लेने का आह्वान किया. इस अवसर पर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, डीडीसी तनय सुल्तानिया, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.गेट संख्या 4, 5, 6 व 7 से होगा आम लोगों का प्रवेश

डीएम ने कहा कि साठ हजार वर्गफुट में दर्शक दीर्घा के ऊपर शेड का निर्माण किया जा रहा है. सभी आमंत्रित अतिथियों से सुबह 8:30 बजे तक स्थान ग्रहण कर लेने का अनुरोध किया गया है. आम लोगों का प्रवेश गांधी मैदान के गेट संख्या 4, 5, 6 व 7 से होगा. रिजर्व बैंक के सामने स्थित गेट संख्या नौ से मीडिया का प्रवेश होगा. रामगुलाम चौक के पास स्थित गेट संख्या 10 से विशिष्ट अतिथियों का प्रवेश होगा.

झांकियाें में 13 विभागों की उपलब्धि दिखेगी

समारोह में 13 विभागों की झांकियां दिखेंगी. इसमें सरकार के विकास व लोक कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान और महिला सशक्तीकरण की उपलब्धि दिखेगी. परेड में 20 टुकड़ियां भाग लेंगी. महादलित समुदाय के टोलों में सबसे बुजुर्ग व्यक्ति झंडोत्तोलन करेंगे. वाहनों व सभी उपकरणों की एंटी सैबोटाज जांच के बाद ही गांधी मैदान में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी.

डीएम ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी का जायजा लिया

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने वरीय पदाधिकारियों के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी का जायजा लिया. समारोह को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. डीएम ने सुरक्षा के इंतजाम सहित व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें