17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली, झारखंड, कोलकता, यूपी, एमपी और पंजाब के लिए चलेंगी बसें

बिहार से दिल्ली, झारखंड, कोलकता, यूपी, एमपी और पंजाब सहित अन्य राज्यों में आने-जाने के लिए पीपीपी मोड में बसों का परिचालन शुरू होगा.

– परिवहन विभाग से पूरी की तैयारी, पीपीपी मोड में होगा बसों का परिचालन- जल्द मांगा जायेगा आवेदन संवाददाता, पटना बिहार से दिल्ली, झारखंड, कोलकता, यूपी, एमपी और पंजाब सहित अन्य राज्यों में आने-जाने के लिए पीपीपी मोड में बसों का परिचालन शुरू होगा. परिवहन विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. वर्तमान में बिहार से यूपी व अन्य राज्यों के लिए बसों का परिचालन होता हैं, लेकिन दिल्ली तक बसों का परिचालन नहीं होता है. विभाग ने दिल्ली तक बस परिचालन शुरू करने के लिए विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया है. जल्द ही विभाग पीपीपी मोड में बसों के परिचालन के लिए लोगों से आवेदन मांगेगा. लोगों को दूसरे राज्यों में पहुंचने में होगी सुविधा बिहार से इन राज्यों में लोगों का प्रतिदिन आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में त्योहार एवं अधिकांश दिनों में ट्रेन में भी काफी भीड़ रहती है. जिससे इमरजेंसी में लोगों को आने में परेशानी होती है. बसों के परिचालन से लोग आराम से हर समय दूसरे राज्यों में पहुंच पायेंगे. विभागीय समीक्षा में इन बिंदुओं पर चर्चा के बाद बसों का परिचालन बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया है. सुरक्षित रहेगा सफर, विभाग करेगा निगरानी वर्तमान में पटना सहित अन्य जिलों से दिल्ली, झारखंड एवं अन्य राज्यों के लिए बसों का परिचालन होता है, लेकिन इन बसों में कई ऐसे बस भी रहते हैं, जिनके पास परमिट तक नहीं होता है. साथ ही, बसों का कंडिशन भी ठीक नहीं रहता है. ऐसे बसों पर सख्ती की जायेगी. वहीं, पीपीपी मोड में चलने वाली बसों पर सीधे विभाग की निगरानी रहेगी. भाड़ा सहित ठहराव के लिए विभाग अनुमति देगा और उस बस का पूरा रूट चार्ट विभाग के पास रहेगा, ताकि दूसरे राज्यों तक चलने वाली बसों की पूरी जानकारी विभाग के पास रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें