संवाददाता, पटना
बीपीएससी में अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इस दौरान आयोग को विभिन्न माध्यमों से अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान लाइव फोटो कैप्चरिंग अपलोड के साथ सर्वर संबंधी समस्याओं की शिकायतें प्राप्त हुई थीं. आयोग इन शिकायतों को गंभीरता से लिया है. आयोग ने इसमें तुरंत सुधार कर दिया है. अभ्यर्थियों से बिना देर किये आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा गया है. आयोग ने कहा है कि अगर कोई तकनीकी समस्या होती है, तो अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 8235422867, 9297739013 तथा 8235422948 पर संपर्क कर सकते हैं.सांख्यिकी पदाधिकारी, सहायक निदेशक के 47 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि आज:
बीपीएससी की ओर से बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सिस्टम एनालिस्ट के एक पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 जून है. वहीं, योजना एवं विकास विभाग बिहार के अंतर्गत जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सहायक निदेशक के 47 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 जून है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है