23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा कुछ वर्गों के वोट छांटना चाह रही : तेजस्वी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि चुनाव आयोग के माध्यम से बीजेपी का निशाना अब ऐसी हर सीट पर है, जहां हार जीत का अंतर कम रहा है.

संवाददाता,पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि चुनाव आयोग के माध्यम से बीजेपी का निशाना अब ऐसी हर सीट पर है, जहां हार जीत का अंतर कम रहा है. ऐसी ही सीटों के चुनिंदा बूथों, समुदायों और वर्गों के बहाने ये लोग वोट छांटना चाहते हैं, लेकिन हम सब सतर्क हैं. हमारे कार्यकर्ता हर जगह हार घर जाकर इनकी बदनीयती का भंडाफोड़ करते रहेंगे. हम लोकतंत्र को ऐसे खत्म नहीं होने देंगे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में कुल सात करोड़ 90 लाख मतदाता हैं. कल्पना कीजिए, बीजेपी के निर्देश पर अगर एक प्रतिशत मतदाताओं को छांटा जाता है, तो लगभग सात लाख 90 हजार मतदाताओं के नाम कटेंगे. यहां हमने केवल एक प्रतिशत की बात की है, जबकि इनका इरादा इससे भी अधिक चार-पांच प्रतिशत का है. तेजस्वी ने इसका विश्लेषण करते हुए अपने औपचारिक बयान में बताया है कि अगर हम इस एक प्रतिशत को सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों से विभाजित करते हैं, तो प्रति विधानसभा 3251 मतदाताओं के नाम कटेंगे. इसके आगे उनका बूथ स्तरीय विश्लेषण में उन्होंने बताया कि बिहार में कुल 77895 पोलिंग बूथ हैं. हर विधानसभा में औसतन 320 बूथ हैं. अब अगर एक बूथ से 10 वोट भी हटेंगे, तो विधानसभा के सभी बूथों से कुल 3200 मत हट जायेंगे. तेजस्वी ने बताया कि पिछले दो विधानसभा चुनावों के क्लोज मार्जिन से हार-जीत वाली सीटों का आंकड़ा देखें तो 2015 के विधानसभा चुनाव में तीन हजार से कम मतों से हार-जीत वाली कुल 15 सीटें थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

कौन सी फिल्म सबसे पहले देखना पसंद

Son of Sardaar 2 और Dhadak 2 में से आप कौन सी फिल्म सबसे पहले देखना पसंद करेंगे?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub