Bihar Weather Repot: बिहार का मौसम फिर बिगड़ा हुआ है. बारिश का दौर पिछले कुछ दिनों से जारी है. वहीं लगातार हुई बारिश के बाद मौसम बीते दो दिनों से करवट ले रहा है. कभी धूप तो कभी बारिश हो रही है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में मंगलवार को सुबह के बाद बारिश हुई. इधर, मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
IMD पटना ने पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, रोहतास, औरंगाबाद, नालंदा और दरभंगा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को जारी हुई इस चेतावनी में संभावना जतायी गयी है कि अगले तीन घंटे के अंदर यानी शाम तक बारिश और वज्रपात हो सकता है. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है.
ALSO READ: राहुल गांधी की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ 17 अगस्त से, कांग्रेस ने 25 जिलों में कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) August 12, 2025
अगले 7 दिनों का मौसम
IMD पटना ने अगले 7 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. मंगलवार को सुपौल, अरिया, किशनगंज, पश्चिम चंपारण, कटिहार में अति भारी बारिश के आसार हैं. यहां ऑरेंज अलर्ट जारी है. जबकि पूर्वी चंपारण, शिवहर, मधुबनी, सीतामढ़ी में भी बारिश के आसार हैं. इन जिलों में येलो अलर्ट है. अधिकतर जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना देखते हुए चेतावनी जारी है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/00VYKT8hr5
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) August 12, 2025
कल का मौसम कैसा रहेगा
बुधवार को पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और सीवान में अति भारी बारिश का अलर्ट है. जबकि किशनगंज, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, खगड़िया और मुंगेर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कोसी-सीमांचल और अंगक्षेत्र के जिलों में भी येलो अलर्ट जारी है.

