11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ 17 अगस्त से, कांग्रेस ने 25 जिलों में कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए

Rahul Gandhi in Bihar: कांग्रेस पार्टी ने बिहार में 17 अगस्त से शुरू होने वाली 'मतदाता अधिकार यात्रा' के लिए 25 जिलों में कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए हैं. राहुल गांधी इस यात्रा का नेतृत्व करेंगे, जिसका उद्देश्य लोकतंत्र, मताधिकार और संविधान की गरिमा की रक्षा करना है. यात्रा की शुरुआत रोहतास से होगी.

Rahul Gandhi Bihar Matdata Adhikar Yatra: कांग्रेस पार्टी ने बिहार में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के लिए कॉर्डिनेटर नियुक्त कर दिए हैं. मंगलवार को कांग्रेस ने 25 जिलों के लिए कॉर्डिनेटरों की सूची जारी की. 17 अगस्त से कांग्रेस पार्टी की बिहार में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ शुरू होगी. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार में इस यात्रा का नेतृत्व करेंगे. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को कॉर्डिनेटरों की सूची जारी की. उन्होंने प्रेस रिलीज में बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खड़गे) ने ‘बिहार मतदाता अधिकार यात्रा’ के लिए जिला/यात्रा कॉर्डिनेटर की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है.

ये बने इस जिले के कोऑर्डिनेटर 

कांग्रेस ने रोहतास जिले में अजय राय उर्फ रामकिशन ओझा, औरंगाबाद में धीरज गुर्जर, गया में कमलेश्वर पटेल, नवादा और नालंदा में विधायक दिनेश गुर्जर, शेखपुरा में संजय कपूर, जमुई में कुलदीप इंदौरा, लखीसराय में सत्य नारायण पटेल, मुंगेर में नीलांशु चतुर्वेदी, भागलपुर में सांसद अशोक सिंह, कटिहार में भजन लाल जाटव, पूर्णिया में रामपाल जाट, अररिया में नदीम जावेद, सुपौल में वीरेंद्र राठौर, मधुबनी में विधायक शीशपाल सिंह, दरभंगा में अनिल चौधरी, मुजफ्फपुर में कुलदीप वत्स, सीतामढ़ी में असलम शेख, मोतिहारी में काजी निजामुद्दीन, वेस्ट चंपारण में सांसद तनुज पूनिया, गोपालगंज में प्रियाव्रत सिंह,सीवान में राजेश ठाकुर, छपरा में सचिन यादव, आरा में विधायक कुमार जय मंगल और पटना में अविनाश पांडेय, सचेत बंटी और चेतन चौहान को नियुक्त किया है.

Also read: 17 अगस्त से ‘वोट अधिकार यात्रा’,राहुल-तेजस्वी 13 दिन में 23 जिलों का दौरा

17 अगस्त से शुरू होगी राहुल गांधी की यात्रा 

कांग्रेस की बिहार इकाई के अध्यक्ष राजेश राम के मुताबिक, 17 अगस्त को रोहतास से राहुल गांधी के नेतृत्व में “मतदाता अधिकार यात्रा” शुरू होगी. सोमवार को यात्रा की तैयारियों को लेकर राजेश राम ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण चर्चा की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “यह यात्रा लोकतंत्र की रक्षा, जनता के वोट की ताक़त और संविधान की गरिमा को बचाने के लिए एक ऐतिहासिक कदम होगी.”

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel