10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tejashwi Yadav:17 अगस्त से ‘वोट अधिकार यात्रा’,राहुल-तेजस्वी 13 दिन में 23 जिलों का दौरा

Tejashwi Yadav: बिहार की सियासत में गर्मी बढ़ने वाली है—राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक साथ सड़कों पर उतरेंगे, मतदाता अधिकार को मुद्दा बनाकर 23 जिलों में सियासी संदेश देंगे.

Tejashwi Yadav: इंडिया गठबंधन 17 अगस्त से “वोट अधिकार यात्रा” शुरू करने जा रहा है, जिसकी शुरुआत रोहतास के सासाराम रेलवे स्टेडियम से होगी और समापन 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में. इस दौरान राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और महागठबंधन के तमाम बड़े नेता बिहार के 23 जिलों में जनता से सीधा संवाद करेंगे. यात्रा का मकसद चुनाव आयोग की कथित अनियमितताओं और SIR प्रक्रिया को लेकर जनता को जागरूक करना है.

नीतीश पर तेजस्वी का तंज

यात्रा के एलान के साथ ही तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए X पर लिखा—

“चोर आइडिया भले चोरी कर लेगा, लेकिन विजन कहां से लाएगा?”
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि सरकार चुनाव से पहले उनकी घोषणाओं की नकल कर रही है और इस बार “नकलची सरकार” जाएगी, “युवा सरकार” आएगी.

R2 2 1754893797
Tejashwi yadav:17 अगस्त से ‘वोट अधिकार यात्रा’,राहुल-तेजस्वी 13 दिन में 23 जिलों का दौरा 3

यात्रा में राहुल-खड़गे भी होंगे शामिल

यात्रा के पहले दिन राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहेंगे. महागठबंधन के सभी 6 घटक दल सक्रिय भागीदारी करेंगे. यह फैसला 7 अगस्त को दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर हुई बैठक में लिया गया था.

मकसद: मतदाता सूची में गड़बड़ी का विरोध

इंडिया गठबंधन का कहना है कि यह यात्रा चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची में की जा रही कथित हेरफेर और SIR जैसी प्रक्रियाओं के खिलाफ है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा बन सकती हैं।

यात्रा का शेड्यूल


17 अगस्त: रोहतास

18 अगस्त: औरंगाबाद

19 अगस्त: गया, नालंदा

20 अगस्त: ब्रेक

21 अगस्त: शेखपुरा, लखीसराय

22 अगस्त: मुंगेर, भागलपुर

23 अगस्त: कटिहार

24 अगस्त: पूर्णिया, अररिया

25 अगस्त: ब्रेक

26 अगस्त: सुपौल, मधुबनी

27 अगस्त: दरभंगा, मुजफ्फरपुर

28 अगस्त: सीतामढ़ी, मोतिहारी

29 अगस्त: बेतिया, गोपालगंज, सिवान

30 अगस्त: छपरा, आरा

31 अगस्त: ब्रेक

1 सितंबर: पटना (समापन)

Also Read: sooryagadha vidhaanasabha: सूर्यगढ़ा,जहाँ शेरशाह की तलवार जीती और आज़ादी की आग भी भड़की

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel