Bihar News: विधानसभा कोटे से विधान परिषद के लिए सात सीटों के लिए चुनाव होना है. रिक्त होने वाली इन सात सीटों के लिए नामांकन गुरुवार को प्रारंभ हो चुका है. वहीं भाजपा ने भी इन सीटों पर अपने दबदबे के लिए सारी तैयारी कर ली है. भाजपा तीन सीटों पर ताल ठोकने के मूड में नजर आ सकती है. वहीं अब भाजपा के लिए प्रत्याशियों के नामों का भी चयन हो जाएगा. इसके लिए बीजेपी ने कुछ चेहरों को भी अधिकृत कर दिया है.
ये करेंगे उम्मीदवारों का चयन
बिहार विधान परिषद में रिक्त होने वाली सात सीटों पर प्रत्याशी का चयन विधानसभा सदस्यों के वोटों से होगा. 20 जून को इन सीटों पर मतदान होना है. इधर भाजपा ने भी इस चुनाव के लिए तैयारी तेज कर दी है. कटिहार में बुधवार को पार्टी की चुनाव समिती ने बैठक आयोजित की. इस बैठक में यह तय किया गया कि प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, क्षेत्रिय संगठन मंत्री नागेंद्र नाथ और प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया ही उम्मीदवार का चयन करेंगे.
विधान परिषद की सात सीटें रिक्त हो रही
बता दें कि विधान परिषद की सात सीटें रिक्त हो रही हैं. जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने वाला है उनमें मो. कमर आलम, गुलाम रसूल, अर्जुन सहनी, रोजिना नाजिश, रणविजय सिंह, सीपी सिन्हा और मुकेश सहनी हैं. इन सभी का कार्यकाल 21 जून को समाप्त हो रहा है. जबकि चुनाव की तारीख भी 20 जून को तय की गयी है.
मुकेश सहनी का भी कार्यकाल होगा खत्म
गौरतलब है कि भाजपा कोटे की सीट से एमएलसी बने मुकेश सहनी का भी कार्यकाल 21 जून को खत्म हो रहा है. मुकेश सहनी इस सीट पर काबिज होकर एनडीए में ही मंत्री रहे लेकिन भाजपा के साथ लगातार हुए मनमुटाव व हमले के बाद बीजेपी ने बड़ी सर्जरी करते हुए वीआईपी के सारे विधायकों को अपने खेमे में कर लिया और मुकेश सहनी को एनडीए से बाहर होकर मंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी.
Published By: Thakur Shaktilochan