19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train: पुनपुन घाट हॉल्ट पर होगा इन 10 जोड़ी ट्रेनों का स्टॉपेज, देखिए लिस्ट में कौन-कौन है शामिल…

Bihar Train: पितृपक्ष मेले के बीच तीर्थयात्रियों के लिए अच्छी खबर है. पटना जिले के पुनपुन घाट हॉल्ट पर 10 जोड़ी ट्रेनें रुकेंगी. 21 सितंबर तक दस जोड़ी ट्रेनों का दो-दो मिनट के लिए पुनपुन घाट हॉल्ट पर ठहराव होगा. रेलवे की तरफ से यह बड़ा फैसला लिया गया.

Bihar Train: बिहार में पितृपक्ष मेले की शुरूआत हो गई है, जहां तीर्थयात्रियों का पहुंचना शुरू हो गया है. ऐसे में रेलवे की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है कि पुनपुन घाट हॉल्ट पर 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का ठहराव होगा. ये सभी 10 ट्रेनें 21 सितंबर तक दो-दो मिनट के लिए रुकेंगी. इससे तीर्थयात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है.

इन 10 जोड़ी ट्रेनों का होगा ठहराव

जिन ट्रेनों का स्टॉपेज पुनपुन घाट हॉल्ट होगा उनमें पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, पटना-बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस, सिंगरौली-पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस, इसलामपुर-हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस, पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, पटना-धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस, राजगीर-वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल और चर्लपल्ली-पटना-चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन शामिल हैं.

तीर्थयात्रियों को दी जाएगी जानकारी

इसे लेकर दानापुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ की माने तो, पितृपक्ष मेले को लेकर सभी स्टेशन के टिकट काउंटर पर चलाई जा रही ट्रेनों की जानकारी देने और अनाउंसमेंट करने का आदेश दिया गया है. दूसरी तरफ डीडीयू मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना के मार्गदर्शन में रेलवे प्रशासन ने गयाजी आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए विशेष तैयारियां की हैं.

स्वास्थ्यकर्मी रहेंगे तैनात

इसके अलावा गयाजी स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह की माने तो गयाजी में पितृपक्ष मेला के दौरान यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होती है. ऐसे में इमरजेंसी से निपटने के लिए डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मी लगातार अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. यात्रियों को मुफ्त में दवा और प्राथमिक सहायता भी दी जाएगी.

तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए फैसला

दरअसल, पितृपक्ष मेले को लेकर बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पिंडदान के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में ट्रेनों में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ती है. जिससे अच्छी खासी परेशानी भी झेलनी पड़ती है. तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे का यह फैसला महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Also Read: New Road In Bihar: बिहार के 8 जिलों को बंपर तोहफा, 675 करोड़ की इन 10 सड़क परियोजनाओं को मंजूरी

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel