Bihar Train News: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने उन्हें बड़ी राहत दी है. इस कड़ी में अब राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव दानापुर स्टेशन पर भी होगा. यह ठहराव जल्द ही लागू किया जाएगा. यह मांग लंबे समय से यात्रियों और जनप्रतिनिधियों की ओर से उठ रही थी. जिसमें कहा जा रहा था कि दानापुर जैसे व्यस्त स्टेशन पर राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेन का ठहराव हो, ताकि पश्चिम पटना और आसपास के जिलों के यात्रियों को सीधे दिल्ली जाने में आसानी हो.
राजेंद्र नगर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 12309/12310 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस और 12393/12394 सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का ठहराव अब दानापुर में दिया गया है. इससे भोजपुर, बक्सर, आरा, शाहाबाद सहित उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे इलाके के यात्रियों को बड़ा फायदा मिलेगी. इन यात्रियों को पहले राजधानी जैसी ट्रेनों के लिए पटना जंक्शन जाना पड़ता था, लेकिन अब वे सीधे दानापुर से ही ट्रेन पकड़ सकेंगे.
नवगछिया में रुकेगी न्यू तीनसुकिया–अमृतसर एक्सप्रेस
कटिहार बरौनी रेल खंड के बीच नवगछिया के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा. भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने न्यू तीनसुकिया–अमृतसर एक्सप्रेस (15933/15934) को नवगछिया रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर अमृतसर के लिए रवाना कर दिया. इस न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस का यहां ठहराव सांसद के निरंतर प्रयास और रेल मंत्रालय की स्वीकृति से ही हो सका है.
इन लोगों को मिलेगी सुविधा
न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस के ठहराव से पूरे इलाके के यात्रियों को सुविधा मिलेगी. अब लोगों के लिए नवगछिया से सीधे पूर्वोत्तर राज्यों जैसे पंजाब और हरियाणा तक की यात्रा और आसान हो जाएगी. यह ठहराव नवगछिया, भागलपुर, मधेपुरा, सहरसा और आसपास के यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात माना जा रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कैपिटल एक्सप्रेस भी फिर से शुरू
जानकारी के अनुसार इससे पहले कटारिया रेलवे स्टेशन से पुनः शुरू कराई गई कैपिटल एक्सप्रेस को रवाना कराया गया था. वह ट्रेन पिछले 18 वर्षों से बंद थी. उसे रेल मंत्रालय से स्वीकृति दिलाकर पिछले महीने शुरू कराया गया है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में इस दिन से होगा शिक्षकों का ट्रांसफर, ऑनलाइन आवेदन के बारे में जानें

