20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Photos: बिहार में ट्रेनें और स्टेशन पूरी तरह पैक, होली-छठ के हुजूम को भी फेल कर रही महाकुंभ वाली भीड़

Photos: बिहार के रेलवे स्टेशनों का नजारा होली और छठ के समय जैसा दिख रहा है. महाकुंभ जाने वालों की भीड़ रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में उमड़ रही है.

Bihar Train News: महाकुंभ में स्नान करने के लिए रोजाना श्रद्धालुओं का हुजूम प्रयागराज रवाना हो रहा है. बिहार से प्रयागराज जाने के लिए ट्रेनों में भीड़ उमड़ रही है. बिहार से यूपी होकर जाने वाली लगभग सभी ट्रेनें इस समय महाकुंभ जाने वाले लोगों से पैक है. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि अमृत स्नान के बाद भीड़ कम होगी लेकिन रोजाना अभी भी स्टेशनों पर भीड़ उमड़ ही रही है. रेलवे स्टेशनों और ट्रेन में ऐसा नजारा होली या छठ-दिवाली जैसे त्योहारों के दौरान ही हर साल देखा जाता था. महाकुंभ जाने के लिए उमड़ रही भीड़ उससे भी अधिक दिख रही है.

बिहार से महाकुंभ स्नान के लिए जाने की होड़

महाकुंभ जाने के लिए पटना जंक्शन समेत बिहार के अन्य छोटे-बड़े प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. पटना जंक्शन पर करीब महीने भर से पैसेंजरों की भीड़ रोजाना दिख रही है. हाल यह है कि प्लेटफॉर्म का कोना-कोना भरा दिखता है. कुभ स्पेशल ट्रेन हो या फिर रोजाना चलने वाली नियमित ट्रेनें, स्टेशन पर लगते ही यात्री बोगी में घुसने के लिए उमड़ने लगते हैं. स्लीपर से लेकर एसी बोगी तक पर यात्रियों का कब्जा दिखता है.

ALSO READ: Video: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ का वीडियो देखिए, अचानक बेकाबू हुई भीड़, प्लेटफॉर्म पर बिछी लाशें

15021 Pti02 15 2025 000140B
पटना जंक्शन

पटना जंक्शन पर उमड़ रही भीड़

70 से 75 सीट वाले जनरल बोगी में इन दिनों 1000 से अधिक पैसेंजर घुस रहे हैं. पटना जीआरपी भी अनियंत्रित भीड़ पर काबू पाने में लाचार दिखती है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली में शनिवार की रात को रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद बिहार में भी अलर्ट जारी किया गया है. शुक्रवार केा पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर रात करीब 1 बजे हजारों यात्री प्रयागराज जाने के लिए जमा हुए. ट्रेन आते ही भीड़ का हुजूम इस ट्रेन में सवार होने के लिए उमड़ पड़े.

किऊल जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भीड़

भागलपुर-पटना रेलरूट पर किऊल जंक्शन पर आम दिनों में यात्रियों की संख्या अधिक जरूर रहती है. लेकिन इन दिनों का नजारा बिल्कुल असामान्य है. शनिवार को भी स्टेशन यात्रियों से पैक दिखा. यहां ठहरने वाली ट्रेनों में प्रवेश के लिए यात्रियों का हुजूम उमड़ रहा है. प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्री बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं.

किऊल जंक्शन

भागलपुर जंक्शन पर उमड़ रही भीड़

भागलपुर जंक्शन पर भी प्रयागराज जाने वालों की भीड़ उमड़ी रही. प्रयागराज स्टेशन होकर आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस में शनिवार को महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ इस तरह उमड़ी की उसे संभालने में आरपीएफ के भी पसीने छूट गए. यात्रियों की लंबी लाइन लगी थी. एसी बोगी में भी यात्री चढ़ नहीं पा रहे थे. स्लीपर बोगियां पूरी तरह पैक थी. करीब सौ से अधिक यात्रियों की ट्रेन छूट गयी.

किऊल जंक्शन

जमालपुर में यात्रियों की भीड़

प्रयागराज होकर गुजरने वाली ट्रेनों में मारामारी की स्थिति बनी हुई है. रेल यात्रियों की आपाधापी में वाजिब टिकट रहते हुए भी कई यात्रियों की ट्रेन छूट गयी, जबकि कई यात्री अपने परिजन से बिछड़ गये. यह स्थिति शनिवार को जमालपुर स्टेशन पर 12367 अप भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस में देखने को मिली.

15Mun 16 15022025 72 C721Bha120849933
जमालपुर जंक्शन

रक्साैल में भी यात्रियों का हुजूम

प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए रक्सौल जंक्शन पर भी ऐसा ही कुछ नजारा था. अंत्योदय एक्सप्रेस में भीड़ उमड़ी रही. हजारों लोग यात्रा करने से वंचित रह गए. नियमित ट्रेनों में यहां भीड़ उमड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें