25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Tourism: किसी होटल से कम नहीं है ये गाड़ी ! पर्यटन विभाग की नई पहल, छुट्टियों का मजा अब ‘Caravan’ से लीजिए

Bihar Tourism: बिहार में टूरिज्म को बढ़ावा देने को लेकर सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी ना हो, उसे लेकर नई पहल की गई है. दरअसल, बिहार टूरिज्म की ओर ‘कारवां’ की शुरूआत की गई है. जिस पर सवारी करके आप बेफिक्र होकर छुट्टियों का आनंद ले सकेंगे.

Bihar Tourism: बिहार सरकार की ओर से पर्यटन को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसे लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई है और ये छुट्टी शानदार तरीके से बीते, इसके लिए नई पहल बिहार टूरिज्म की ओर से की गई है. दरअसल, उन छुट्टियों में यदि आप अपने परिवार के साथ बिहार के अलग-अलग टूरिस्ट डेस्टिनेशन की सैर करना चाहते हैं तो आपके लिए बिहार टूरिज्म की ओर स्पेशल गाड़ी की सुविधा दी जा रही है. इस खास गाड़ी का नाम ‘कारवां’ है. 

किसी होटल से कम नहीं है ये ‘कारवां’  

बता दें कि, यह गाड़ी बेहद ही खास है. यह किसी होटल से कम नहीं है. वहीं, इसकी खूबियों पर नजर डालें तो, यह एक चलता फिरता होटल ही है. फ्रिज, माइक्रोवेव, एसी, गीजर, टीवी सहित एक होटल रूम में मिलने वाली सारी सुविधाएं उस गाड़ी में उपलब्ध है. उस गाड़ी की बुकिंग करके आप बिहार के साथ आस-पास के राज्यों में भी सैर कर सकते हैं. वहीं, पर्यटन विभाग के अधिकारियों की मानें तो ऐसी दो गाड़ियां बिहार टूरिज्म के पास उपलब्ध हैं जबकि दो से तीन नई मॉडल की गाड़ियों की खरीद प्रक्रिया जारी है. 

ये है गाड़ी की खासियत

‘कारवां’ को लेकर यह भी बताया गया कि, यह 7 सीटर है. एक बड़ा सा सोफा जबकि चार रिक्लाइनर सोफे हैं. एक बटन दबाते हुए यह सोफे एक बेड का रूप ले लेता है. इसमें दो टीवी, एक एसी, एक माइक्रोवेव, एक फ्रिज की भी सुविधा दी गई है. इस गाड़ी में बाथरूम के साथ-साथ गीजर की भी सुविधा है. इसके अलावा 20 मीटर का केबल भी है जिससे कहीं भी बिजली से गाड़ी को कनेक्ट किया जा सकता है. वहीं, नाइट आउट या लॉन्ग ड्राइव के लिए यह गाड़ी बेहद शानदार मानी जा रही है. 

मात्र इतने रुपये में कर सकते हैं सफर

वहीं, ‘कारवां’ के भाड़े को लेकर बताया गया कि, कम से कम 250 किमी के लिए बुक किया जा सकता है. 35 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से इसका चार्ज होगा. हालांकि, यदि रात को कहीं गाड़ी रुकती है तो 500 रुपये एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा. कुल मिलाकर नौ से दस हजार रुपये खर्च कर आप इस गाड़ी पर 250 किमी का सफर नाइट आउट के साथ तय कर सकते हैं. वहीं, इसकी बुकिंग ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी की जा सकता है. 

Also Read: Bihar News: लालू यादव के सांसद से भिखारी ने मांगा स्मार्ट फोन, बताया किससे करनी है बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel