11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में जमीन पर इंतजार कर रहा था विषैला सांप, बच्ची को काल ने खींचकर लाया और हो गयी मौत

Bihar News: बिहार में सांप के डंसने के कारण कई लोगों की मौत इन दिनों हो रही है. लखीसराय और खगड़िया में भी दो बच्चियों को सांप ने डंस लिया. एक बच्ची की इसमें मौत हो गयी.

बिहार में सांप के डंसने से मौत के मामले तेजी से इन दिनों बढ़े हैं. आए दिन सर्पदंश से मौत के केस मिल रहे हैं. लखीसराय और खगड़िया की अलग-अलग घटनााओं में दो बच्चियों को सांप ने डंस लिया. लखीसराय की घटना में बच्ची की मौत हो गयी. घटना के बारे में जब लोगों को पता चला तो यह चर्चा होती रही कि काल ने खींचकर बच्ची को बुलाया और उसकी मौत हो गयी.

लखीसराय में सांप के डंसने से बच्ची की मौत

लखीसराय के चानन प्रखंड की यह घटना है. किऊल थाना क्षेत्र के पचाम गांव में जहां विषैला सांप के डंसने के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में एक 14 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. बताया जा रहा कि किशोरी को सांप काटने पर पर पहले गांव में ही तांत्रिक आदि से झाड़ फूंक कराया गया. काफी समय बीत जाने के बाद ग्रामीण डॉक्टर से उसका इलाज कराया गया, तब तक बच्ची के शरीर में सांप का जहर पूरी तरह से फैल चुका था, जिससे उसकी मौत हो गयी.

ALSO READ: बिहार में तीन आतंकियों के घुसने की क्या थी हकीकत? इनाम रखने से लेकर आशंका गलत होने तक की जानिए कहानी

बिजली नहीं थी तो जमीन पर सो गयी बच्ची

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात को पचाम गांव में बिजली नहीं होने के कारण बिपिन यादव की 14 वर्षीय पुत्री विनीता कुमारी जमीन पर सो गयी. रात के साढ़े दस बजे किशोरी को एक विषैला सांप ने डंस लिया. विनीता ने इसकी सूचना परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने सबसे पहले उसका तांत्रिक से झाड़ फूंक कराया. अंत में कोई सुधार नहीं देखकर विनीता को परिजनों ने ग्रामीण डॉक्टर से दिखाया, लेकिन तब तक विनीता के शरीर में जहर फैल चुका था. जिससे विनीता की मौत हो गयी. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.

खगड़िया में बच्ची को सांप ने काटा

खगड़िया में भी एक बच्ची को सांप ने डंस लिया. बेलदौर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के रोहियामा गांव में एक किशोरी को सांप ने काट लिया. वहीं इसकी भनक लगते ही पीड़िता को परिजनों ने आनन-फानन ने अस्पताल भेज दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता किशोरी की पहचान रोहियामा गांव निवासी राजेंद्र चौधरी के 16 वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी के रूप में हुई. घटना शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची घर का काम कर रही थी. इसी दौरान उसके बायें हाथ की उंगुली पर विषैले सांप ने डंस लिया.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel