9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के 3 जिलों में स्कूल बंद, भीषण शीतलहर के बीच बड़ा फैसला, आंगनबाड़ी और कोचिंग पर भी ताला

School Closed: बिहार के मुजफ्फरपुर, मुंगेर और औरंगाबाद जिलों में कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन ने कक्षा 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 7 और 8 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. बड़ी कक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है.

School Closed: बिहार के विभिन्न जिलों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए हैं. मुजफ्फरपुर, मुंगेर और औरंगाबाद के डीएम ने अपने-अपने क्षेत्रों में स्कूलों की छुट्टियों और टाइम-टेबल को लेकर नए आदेश जारी किए हैं, ताकि गिरते तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर न पड़े. यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ कोचिंग संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी अनिवार्य रूप से लागू किया गया है.

क्या आदेश आया

मुजफ्फरपुर में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कक्षा आठवीं तक की सभी एजुकेशनल एक्टिविटी को सात जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है. मुंगेर के डीएम निखिल धनराज निप्पाणीकर ने बच्चों को थोड़ी और राहत देते हुए आठवीं कक्षा तक के स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को आठ जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया है. औरंगाबाद में भी डीएम अभिलाषा शर्मा ने पांच से सात जनवरी तक छोटे बच्चों के लिए स्कूल पूरी तरह बंद रखने का आदेश दिया है. इन तीनों जिलों में प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को भी इसी दायरे में रखा गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

टाइम-टेबल पर क्या आदेश

नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए स्कूलों को पूरी तरह बंद नहीं किया गया है. उनके समय में बदलाव किया गया है. मुजफ्फरपुर में इन कक्षाओं का संचालन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे के बीच होगा. मुंगेर में समय सुबह 10:30 से दोपहर 3:30 बजे तक तय किया गया है. औरंगाबाद प्रशासन ने अधिक सख्ती दिखाते हुए सुबह 11:00 बजे से पहले किसी भी तरह की क्लास पर रोक लगा दी है.

मुंगेर के आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है. यहां दोपहर 12:00 से 2:00 बजे के बीच बच्चों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. सभी जिलाधिकारियों ने पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इस आदेश का सख्ती से पालन कराएं और नियमों का उल्लंघन करने वाले शिक्षण संस्थानों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करें.

इसे भी पढ़ें: बिहार में 6, 7, 8 और 9 जनवरी को चलेगा महाअभियान, लाखों किसानों को होगा लाभ

इसे भी पढ़ें: नालंदा-गया-नवादा को जोड़ेगा ये नया रूट, बनेगा 26KM लंबा नया ग्रीनफील्ड फोरलेन हाईवे, बनेंगे 5 नए बाईपास

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel