Bihar Road Project: बिहार में रोड का निर्माण कर जिलों के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है. सिपारा-महुली एलिवेटेड रोड का निर्माण खास प्रोजेक्ट में से एक है. इसके आगे महुली से पुनपुन तक रोड लगभग बन चुका है. महुली से पुनपुन के बीच की दूरी करीब 2.20 किलोमीटर की रह गई है. फोरलेन रोड के बनने से इन दोनों जगहों के बीच की दूरी बेहद कम हो गई है. इससे लोगों को बड़ा फायदा पहुंचेगा.
इन जिलों के बीच मजबूत हुई कनेक्टिविटी
इसके साथ ही सिपारा-महुली एलिवेटेड रोड के पूरा होने से चार जिलों को मुख्य रूप से फायदा हो रहा है. पहले तो पटना से डुमरी की दूरी लगभग डेढ़ घंटे में पूरी की जाती थी, जो कि अब सिर्फ 10 मिनट में पूरी की जा रही है. इसके बनने के बाद अरवल, जहानाबाद, गयाजी और बिहारशरीफ (नालंदा) के बीच कनेक्टिविटी मजबूत हो गई है. घंटों की दूरी अब सिर्फ मिनटों में ही पूरी की जा रही है.
करोड़ों की लागत वाले प्रोजेक्ट से लाखों लोगों को फायदा
जानकारी के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग 1013.14 करोड़ है. इस प्रोजेक्ट के तहत करीब 11 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई गई है. फोरलेन सड़क के बनने से दक्षिण पटना के लाखों लोगों को बड़ी राहत मिली. इस परियोजना के पूरा होने से न केवल पटना के ट्रैफिक को आसान बनाया गया, बल्कि दक्षिणी इलाकों की कनेक्टिविटी को भी मजबूत किया गया.
दो फेज में एलिवेटेड रोड बनाने का निर्णय
सिपारा-महुली एलिवेटेड रोड का काम दो फेज में पूरा करने का फैसला लिया गया था. पहले चरण में सिपारा परसा से महुली के बीच 6.7 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क बनाई गई है, जिसमें 5.4 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड है. इसके साथ ही दूसरे चरण में मीठापुर से सिपारा और महुली से पुनपुन के बीच कुल 4.3 किलोमीटर लंबी सड़क का काम भी लगभग पूरा हो गया है. पटना में ट्रैफिक के बढ़ते दबाव के बीच लोगों की सहूलियत को लेकर यह खास प्रोजेक्ट माना जा रहा.

