8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Bus Service: बिहार से दिल्ली, झारखंड समेत 6 राज्यों के लिए चलेंगी बसें, परिवहन विभाग की जानिए खास तैयारी

Bihar Bus Service: बिहार से 6 राज्यों के लिए बसों के परिचालन का फैसला लिया गया है. परिवहन विभाग की तरफ से इसे लेकर खास तैयारी की गई है. अगले लगभग 6 महीनों में 235 रूटों पर एसी, नॉन एसी और लग्जरियस बसें चलाई जायेंगी.

Bihar Bus Service: बिहार से लोगों को अब दूसरे राज्यों में जाने के लिए ट्रेन के भरोसे रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी. परिवहन विभाग की तरफ से 6 राज्यों और 60 से भी ज्यादा शहरों के लिए बसें चलाई जायेंगी. परिवहन विभाग ने इसे लेकर खास तैयारी कर ली है. दरअसल, 50 हजार से ज्यादा आबादी वाले प्रखंडों को बस सुविधा से जोड़े जाने का फैसला लिया गया है.

पीपीपी मोड में बसों को चलाने का फैसला

गौर करने वाली बात यह है कि इन बसों को पीपीपी (Public-Private Partnership) मोड में चलाया जायेगा. परिवहन विभाग की तरफ से लगभग 650 बसों को पीपीपी मोड में ही चलाने के लिए प्राइवेट बस के मालिकों से आवेदन मांगा गया है. फिलहाल, लगभग पीपीपी मोड में ही 1200 बसों को चलाया जा रहा है. जिससे लोगों को बड़ी सुविधा मिल रही है. बड़ी संख्या में बसों के चलाने से ट्रेन पर लोगों की निर्भरता कम होगी.

किस राज्य के लिए कितनी बसें

जानकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा बसें झारखंड के लिए चलाई जायेंगी. बिहार से झारखंड के लिए 90 बस, यूपी के लिए 34, बंगाल के लिए 45, ओडिशा के लिए 16, छत्तीसगढ़ के लिए 28 और दिल्ली के लिए 10 बसों को चलाया जायेगा. इसके साथ ही जानकारी के मुताबिक, 400 नॉन एसी, 200 एसी और 50 लग्जरियस बसें भी चलाई जायेंगी. इस तरह से बिहार को दूसरों राज्यों से कनेक्ट करने के लिए परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है.

परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने क्या कहा?

इसके साथ ही परिवहन मंत्री श्रवण कुमार की तरफ से यह भी कहा गया है कि बिहार के अलग-अलग जिलों से दूसरे राज्यों और शहरों के लिए बसें चलाई जायेंगी. 150 बसें 2 महीने के अंदर ही आयेंगी. खास बात यह भी है कि बिहार और नेपाल के बीच लग्जरियस बस चलाई जायेगी. विभाग के इन तमाम योजनाओं को लेकर तैयार जोर-शोर से की जा रही है.

Also Read: Bihar News: मगध से लेकर कोसी तक टॉप अपराधियों की लिस्ट तैयार, 7 महीने में 15 एनकाउंटर, सम्राट चौधरी का एक्शन मोड ऑन

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel