Bihar Rain Alert: बिहार में बारिश का दौर अब फिर शुरू होने वाला है. मंगलवार से राज्य में बारिश का सिलसिला जोर पकड़ने के आसार हैं. इस दौरान खास तौर पर उत्तर-पूर्व के जिलों में बारिश होने की संभावना है. आइएमडी ने इसको लेकर पूर्वानुमान मारी किया है. वहीं सोमवार रात को कई जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
मंगलवार को इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
आइएमडी के अनुसार मंगलवार को उत्तर-पश्चिम बिहार, उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्व बिहार में अच्छी -खासी बारिश के आसार हैं. दक्षिण बिहार में कुछ एक स्थानों पर भी बारिश का पूर्वानुमान है. इसके अलावा किशनगंज और अररिया में भारी बारिश की आशंका है. इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में अभी तक सामान्य से 32 फीसदी कम 572 मिलीमीटर बारिश हुई है.
पटना और आसपास का मौसम
पटना और आसपास के मौसम में बुधवार से बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार से लेकर 11 सितंबर तक बारिश के आसार हैं. इस दौरान बादल छाये रहने के कारण शहर के अधिकतम तापमान में कमी आयेगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अब पोस्ट मानसून का समय आ रहा है. ऐसे में कुछ दिनों तक एक बार फिर रूक-रूक कर बारिश हो सकती है.
सोमवार रात को इन जिलों में बिगड़ सकता है मौसम
IMD पटना ने सोमवार की रात को भी कई जिलों में बारिश की संभावना जतायी है. गया, बांका, जहानाबाद, रोहतास, नवादा, जमुई जिले के कई जगहों में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. अगले तीन घंटे में इन जिलों में मौसम बिगड़ सकता है. येलो अलर्ट जारी हुआ है. जबकि मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद और अरवल में येलो अलर्ट जारी है.
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) September 8, 2025
पटना में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही
इधर, पटना में गंगा के जलस्तर में पिछले तीन दिनों से लगातार वृद्धि हो रही है. इससे दीघा में बिंद टोली में फिर से एक बार पानी घुस गया है. वहीं घाट किनारे रिवर फ्रंट पर भी पानी बह रहा है. पटना में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गयी है. मनेर में खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर, दीघा घाट में आठ सेंटीमीटर, गांधी घाट में 57 सेंटीमीटर व हाथीदह में 61 सेंटीमीटर अधिक है. जलस्तर बढ़ने से दियारा क्षेत्र में पानी फैल गया है.

