Bihar Politics: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने रविवार को बक्सर में कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा प्रहार किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि “लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में जेल भेजने का काम कांग्रेस ने ही किया था. उस वक्त लालू और तेजस्वी कांग्रेस को पानी पी-पीकर कोसते थे, लेकिन आज तेजस्वी राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होकर ढोल-नगाड़े बजा रहे हैं.” बता दें, राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की जारी है. उनके साथ इस यात्रा में बिहार के नेता प्रतिपक्ष, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और महागठबंधन के कई नेता शामिल हैं.
“लालू को जेल भेजने वाली कांग्रेस ही अब साथी”
राजभर ने कहा कि यह वही कांग्रेस है जिसने लालू यादव को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया था. कांग्रेस ने देश पर 60 साल राज किया लेकिन उस दौरान बिहार में बढ़ती गरीबी, शिक्षा की कमी और बेरोजगारी की समस्या को खत्म करने की बजाय और गहरा दिया.
कांग्रेस ने काम किया होता तो आज ये हालत नहीं होते
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने लंबे समय तक देश को सिर्फ लूटा और अब वही पार्टी पिछड़ों और दलितों को समझा रही है कि बाबा साहेब अंबेडकर ने सबको समान अधिकार दिए हैं. अगर बिहार की पिछली सरकारों ने शिक्षा और रोजगार पर गंभीरता से काम किया होता तो आज यहां के युवाओं को रोज़गार की तलाश में यूपी का रुख नहीं करना पड़ता. आज पुलिस से लेकर शिक्षक की नौकरियों तक में यूपी के लोग बिहार में नियुक्त हो रहे हैं.
पलायन और शिक्षा की बदहाली पर भी सवाल
ओपी राजभर ने आरजेडी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि बिहार में जिन दलों ने लंबे समय तक राज किया, उन्होंने कभी बेरोजगारी, पलायन, अशिक्षा और कानून-व्यवस्था की समस्या को सुलझाने का प्रयास नहीं किया. नतीजा यह हुआ कि बिहार के लाखों लोग दूसरे राज्यों में जाकर काम करने को मजबूर हुए, जबकि यहां नौकरियां बाहरी राज्यों के लोगों को मिल रही हैं. उन्होंने दावा किया कि शिक्षा के मामले में यूपी, बिहार से कहीं अधिक जागरूक और आगे है.
ALSO READ: Voter Adhikar Yatra: आज ब्रेक लेंगे राहुल-तेजस्वी, कल सुपौल और मधुबनी में करेंगे रोड शो

