Bihar Politics: बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी. कोई माई का लाल तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने से नहीं रोक सकता. लालू यादव कल्याणपुर से राजद विधायक मनोज कुमार यादव के पिता कामरेड पूर्व विधायक यमुना यादव की पुण्यतिथि पर कोटवा प्रखंड के जसौली जमुनिया पहुंचे थे. रविवार को आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. आठ मिनट के भाषण में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने की अपील की. कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के भविष्य हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया. लालू प्रसाद ने कहा कि सरकार बनी तो माई-बहिन योजना जैसी नयी योजनाएं लायी जाएंगी. इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेंगी. कार्यक्रम में लालू प्रसाद ने विधायक मनोज यादव को लेकर भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि तेजस्वी की सरकार बनेगी, तो मनोज यादव को बड़ी जिम्मेवारी दी जाएगी. कहा कि उनके मुख्यमंत्री काल में यमुना यादव ने जो भी मांग की, उसे पूरा किया गया.
कार्यक्रम में राजद नेता जयप्रकाश नारायण यादव, डॉ शमीम अहमद, शशिभूषण सिंह, पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण यादव, बब्लू देव, सहदेव पासवान, फैसल रहमान, राजेंद्र राम, नागेन्द्र राम सहित बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता शामिल थे. लालू यादव ने यमुना यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कहा कि उन्होंने खुद इस प्रतिमा का अनावरण किया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक मनोज यादव न संचालन सुरेश साहनी ने किया.
ये भी पढ़ें.. Bihar Politics: आरजेडी के साथ गठबंधन पर कांग्रेस ने साफ किया अपना स्टैंड, सीट बंटवारे पर दिया यह जवाब
ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: कांग्रेस ने राजेश कुमार को क्यों सौंपी बिहार की कमान?