Bihar Politics: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा से फ्री होते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का अलग और अनदेखा अंदाज सामने आया. यात्रा से ब्रेक मिलते ही वे मरीन ड्राइव पर कुछ लड़कों के साथ फन करते दिखें. रात का नजारा और लड़कों के साथ मस्ती भरा वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने ताबड़तोड़ कई सारे वीडियो एक्स के जरिये शेयर किए.
युवाओं से तेजस्वी ने क्या बात की
पोस्ट में देखा गया कि उस दौरान तेजस्वी के साथ उनकी पत्नी राजश्री यादव और बहन रोहिणी आचार्य खुद भी मौजूद रहीं. तीनों ने वहां मौजूद युवाओं से बातचीत की. युवाओं ने तेजस्वी से कहा कि सुनने में आया था कि बिहार में फिल्म इंडस्ट्री खुलने वाला था. जिस पर तेजस्वी ने कहा कि वो हमलोग का पॉलिसी बनाया हुआ था. यहां कोई बड़ा स्टूडियो नहीं है. हम चाहते थे कि रामोजी फिल्म सिटी जैसा कोई स्टूडियो हो जाए. लेकिन, तब तक सरकार चली गई. इसके साथ ही एक लड़की ने तेजस्वी के लिए गाना भी गाया कि आगे माई लालटेन पर बाटन दबाई दिहे ना…
रोहिणी ने लिखा- बिहार के युवा बदलाव चाहते हैं…
इस दौरान तेजस्वी यादव के अलावा रोहिणी आचार्य ने भी युवाओं के साथ जमकर बातचीत करते हुए ठहाके लगाए. पोस्ट शेयर कर रोहिणी ने लिखा कि बिहार के युवा बदलाव चाहते हैं , युवा तेजस्वी की अगुवाई में बढ़ता बिहार चाहते हैं. युवाओं के साथ अनौपचारिक संवाद से उन्हें और बेहतर तरीके से समझने का अवसर प्राप्त होता है और एक नयी ऊर्जा का संचार होता. युवा नेतृत्व, नयी सोच के साथ ही आगे बढ़ेगा बिहार.
पत्नी-बहन संग लिया मरीन ड्राइव की खूबसूरती का मजा
बता दें वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त से शुरू हुई थी, जिसका समापन 1 सितंबर को पटना में हुआ. यात्रा खत्म होते ही तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री, बहनों और भांजों के साथ सोमवार देर रात मरीन ड्राइव पहुंचे. टी-शर्ट और ट्राउज़र पहने तेजस्वी अपने भांजों के अनुरोध पर सड़क पर डांस करते नजर आए. इसके साथ ही युवाओं संग मस्ती के बाद परिवार संग गंगा किनारे बैठकर देर रात तक मरीन ड्राइव की खूबसूरती और कलकल बहते पानी का आनंद लिया.
Also Read: Bihar News: बिहार में फिर बढ़ा लंपी वायरस का खतरा, टीकाकरण के बाद भी पशु संक्रमित

