10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में कितना घटा बढ़ा पेट्रोल-डीजल का रेट, जानने के लिए यहां करे क्लिक

Bihar Petrol Diesel Price Today: बिहार में बीते 10 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 23 जून 2025 को भी तेल के रेट जस के तस बने हुए हैं. जानिए आज का ताजा भाव और भविष्य में दाम बढ़ने की कितनी संभावना है.

Bihar Petrol Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें पिछले 10 दिनों से एक जैसी बनी हुई हैं. 23 जून 2025 को भी पेट्रोल और डीजल की दरों में कोई बदलाव नहीं दर्ज किया गया. फिलहाल, राज्य में पेट्रोल 105.23 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.98 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है.

राजधानी पटना समेत राज्य के अधिकतर जिलों में यह भाव कायम है, जो 13 जून से अब तक एक समान बने हुए हैं. तेल कंपनियों द्वारा हर सुबह 6 बजे की जाने वाली मूल्य समीक्षा में भी इस अवधि में कोई बड़ी बढ़ोतरी या गिरावट नहीं हुई है.

दाम स्थिर लेकिन नजरें वैश्विक परिस्थितियों पर

भारत सरकार का डायनामिक प्राइसिंग मॉडल हर दिन कीमतों को अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार तय करता है. इसमें कच्चे तेल की ग्लोबल कीमतें, रुपये-डॉलर विनिमय दर और राज्य कर जैसे फैक्टर अहम भूमिका निभाते हैं. हाल ही में ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव ने बाजारों को असमंजस में डाल रखा है. जानकारों का मानना है कि यदि स्थिति और बिगड़ती है, तो इसका असर भारत समेत बिहार के तेल बाजार पर भी पड़ सकता है.

छोटे उतार-चढ़ाव को छोड़कर भाव स्थिर

हालांकि जून की शुरुआत में डीजल की कीमत में 0.02 रुपए की हल्की गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन उसके बाद से पूरे राज्य में भाव एक जैसा बना हुआ है. पेट्रोल की औसत कीमत आज भी 106.19 रुपए प्रति लीटर के आसपास है. यह स्थिरता उपभोक्ताओं के लिए फिलहाल राहत की खबर है.

Also Read: हाजीपुर में दिनदहाड़े पान मसाला दुकानदार की गोली मारकर हत्या, स्कूल गेट के सामने बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

हर सुबह होता है अपडेट

Indian Oil, BPCL और HPCL जैसी सार्वजनिक तेल विपणन कंपनियां देशभर में हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपडेट करती हैं. इसके लिए कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों और देश की आर्थिक स्थिति को आधार बनाया जाता है. बिहार जैसे राज्यों में स्थानीय टैक्स भी अंतिम कीमत को प्रभावित करते हैं.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel