Vijay Sinha: बिहार में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ खान एवं भूतत्व विभाग ने दिसंबर महीने में राज्यभर में सघन अभियान चलाया. इस अभियान के तहत विभाग की टीमों ने कुल 4,582 जगहों पर छापेमारी की. सबसे ज्यादा 331 जगहों पर छापेमारी औरंगाबाद जिले में की गई.
दिसंबर में हुई कार्रवाई के दौरान अवैध खनिज परिवहन में इस्तेमाल हो रहे 574 वाहनों को जब्त किया गया. इसके साथ ही 248 मामले दर्ज किए गए, जबकि सबसे ज्यादा 15 गिरफ्तारियां पटना जिले में हुईं. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान लगातार निगरानी और सख्त निर्देशों के तहत चलाया गया.
विजय सिन्हा के नेतृत्व में की जा रही है कार्रवाई
अधिकारियों के अनुसार यह पूरी कार्रवाई उप मुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में की जा रही है. विभाग की ओर से नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है, जिसके चलते अवैध खनन पर लगाम लगाने में सफलता मिली है. विभाग ने दिसंबर 2025 तक के वार्षिक राजस्व लक्ष्य के मुकाबले 102 प्रतिशत राजस्व हासिल कर लिया है, जिसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
अवैध खनन और ओवरलोडिंग नहीं बर्दाश्त की जाएगी- विजय सिन्हा
उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने साफ कहा है कि राज्य में अवैध खनन और ओवरलोडिंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने सभी जिलों के खनन पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जहां से भी अवैध खनन की शिकायत मिले, वहां तुरंत और प्रभावी कार्रवाई की जाए.
इसके साथ ही सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि अगर किसी थाना क्षेत्र से बार-बार अवैध खनन की शिकायतें आती हैं, तो संबंधित थाना प्रभारी की भूमिका की समीक्षा कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी. जरूरत पड़ने पर कड़ी कार्रवाई भी होगी.
हेल्पलाइन नंबर पर दें अवैध खनन की जानकारी
उप मुख्यमंत्री ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे अवैध खनन, परिवहन या भंडारण से जुड़ी किसी भी गतिविधि की जानकारी विभाग को दें. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2215360, 94722 38821, 94731 91437 और 9031035247 जारी किए गए हैं, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.

