21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, 10 साल तक नहीं बन पाएंगे थानेदार

Bihar News: बिहार के सुल्तानगंज में शराब तस्कर को 25 हजार रुपये लेकर छोड़ने के आरोप में दो दारोगा लाइन हाजिर कर दिये गये हैं. जांच में दोषी पाए जाने पर दोनों को 10 साल तक थानाध्यक्ष बनने से वंचित कर दिया गया है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar News: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. प्रदेश की पुलिस लगातार तस्करों के खिलाफ अभियान चलाती रहती है. लेकिन, शराब तस्करों को पकड़ने के बाद छोड़ देने के आरोप में पुलिस वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गयी है. दो दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. अब वे अगले 10 सालों के लिए थानाध्यक्ष नहीं बन पाएंगे. दरअसल, बिहार के सुल्तानगंज थाने में तैनात दो दारोगा आफताब आलम व बिट्टू कुमार को शराब तस्कर को पकड़ने के बाद छोड़ देने के आरोप में लाइन हाजिर किया गया है. साथ ही शराब तस्करों से संपर्क रखने व शराब तस्करी में सहयोग करने के आरोप में इन दोनों को अगले 10 सालों के लिए थानाध्यक्ष के पद के कार्यों से वंचित कर दिया गया है. 

25 हजार लेकर धंधेबाज को छोड़ा

जानकारी के अनुसार, 25 हजार रुपये लेकर दारोगा ने शराब धंधेबाज को छोड़ा था. नौ अगस्त को सुल्तानगंज पुलिस ने महेंदू इलाके में चाय की दुकान में छापेमारी कर 120 बोतल बीयर बरामद की थी. साथ ही केस दर्ज कर लिया गया था. दारोगा आफताब आलम को इसका अनुसंधानकर्ता बनाया गया था. इसके बाद दारोगा आफताब आलम व बिट्टू ने छापेमारी की और दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन, दोनों ने 25 हजार रुपये लेने के बाद उसे छोड़ दिया था. 

बुधवार को सौंपी गयी जांच रिपोर्ट

मामले की जानकारी जब आलाधिकारियों को हुई, तो आरोपी दारोगा के खिलाफ जांच के आदेश दिये गये. जांच की जिम्मेदारी पटना सिटी एएसपी-1 राजकिशोर सिंह को मिली. उन्होंने अपनी रिपोर्ट बुधवार को एसएसपी कार्तिकेय शर्मा को सौंप दी, जिसके बाद बुधवार की रात उन दोनों दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया.

ALSO READ: जवान अंकित का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा भागलपुर, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए थे शहीद

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel