Bihar News: जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के उरी सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान बिहार के भागलपुर का एक जवान अंकित यादव शहीद हो गए. मंगलवार की रात अचानक आतंकियों की ने फायरिंग शुरू कर दी. भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की, इस दौरान आतंकियों की गोली अंकित को लग गई, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
बुधवार सुबह अंकित ने तोड़ा दम
सेना के जवानों ने अंकित को जख्मी हालत में पहले AIP-06 और फिर देवी पोस्ट लाया. बटालियन के RMO (रेजिमेंटल मेडिकल ऑफिसर) ने ढाई घंटे तक अंकित का इलाज किया. इलाज के दौरान ही बुधवार सुबह 6:15 बजे अंकित ने दम तोड़ दिया. सेना के अधिकारियों ने उनकी शहादत की सूचना बुधवार सुबह 10 बजे अंकित के बड़े भाई निरंजन यादव को दी. बता दें, शहीद अंकित भागलपुर जिले के रंगरा प्रखंड के चापर गांव के रहने वाले थे. उनका पार्थिव शरीर आज उनके गांव पहुंचेगा.
अंकित के गांव में लगा है बाढ़ का पानी
अंकित का गांव इस समय कोसी नदी की बाढ़ में घिरा हुआ है. घर-आंगन तक पानी भर आया है, जिससे अंतिम यात्रा की तैयारी में नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. बाढ़ और शहादत की इस दोहरी त्रासदी ने गांव का माहौल और भी गमगीन बना दिया है.
अपनी बहादुरी के लिए जाने जाते थे अंकित
अंकित, लक्ष्मी यादव के पुत्र थे और अपनी बहादुरी के लिए पूरे इलाके में सम्मानित माने जाते थे. वे अपने पीछे पत्नी रुबी देवी, चार वर्षीय पुत्र कीनू बाबू और दो वर्षीय बेटी को छोड़ गए. उनके बड़े भाई निरंजन यादव, मिथलेश यादव (RPF) और मुकेश यादव (सेना से रिटायर्ड) भी देश की सेवा में रहे हैं.
ALSO READ: Jeevika Salary: जीविका कर्मियों पर मेहरबान नीतीश सरकार! वेतन दोगुना करने का फैसला

