13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑनलाइन गेम्स ने किया बिहार के 25 लाख बच्चों को मेंटली बीमार, पॉकेट मनी खर्च करने के बाद करते हैं चोरी  

Bihar News: ऑनलाइन गेम्स की लत ने बिहार के लाखों बच्चों की ज़िंदगी खराब कर दी है. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के करीब 35 लाख किशोर ऑनलाइन गेम्स में दांव लगाते थे, जिनमें से 25 लाख (लगभग 70%) अब मानसिक तनाव और बीमारी से जूझ रहे हैं. इसके साथ चोरी, कर्ज और पारिवारिक कलह जैसे हालात भी सामने आ रहे हैं.

Bihar News: ऑनलाइन गेम्स की लत ने बिहार के लाखों बच्चों का भविष्य खतरे में डाल दिया है. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के अध्ययन में खुलासा हुआ है कि राज्य के करीब 35 लाख बच्चे ऑनलाइन गेम्स खेल रहे थे, जिनमें से 25 लाख (70%) अब मानसिक तनाव और बीमारी से जूझ रहे हैं. यह आदत उनके करियर, पढ़ाई और पारिवारिक माहौल पर गहरा असर डाल रही है.

गेम्स के लिए लेते हैं कर्ज

रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे शुरुआत में अपनी पॉकेट मनी खर्च करते थे. लेकिन धीरे-धीरे हारने पर उन्होंने घर से पैसे चोरी करना, यहां तक कि कर्ज लेना भी शुरू कर दिया. गेम्स जीतने के लालच में कई किशोर भारी आर्थिक नुकसान उठा चुके हैं.

1 साल में गवाएं 5 करोड़

ऑनलाइन गेम्स पर बिहार के बच्चों ने सिर्फ एक साल में लगभग 5 करोड़ रुपये उड़ा दिए. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के मुताबिक, बच्चों ने पॉकेट मनी से लेकर घर के पैसे और कर्ज तक इस लत में झोंक दिए. कई केस ऐसे सामने आए जहां हजारों की शुरुआत लाखों में बदल गई और परिवारों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा.

155 गेम्स को किया गया बैन

केंद्र सरकार ने हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग पर रोक लगाई है. दूरसंचार विभाग ने 155 गेम्स को बैन कर दिया है. इसके बाद आयोग ने 25 से 30 अगस्त के बीच बिहार समेत देशभर के बच्चों पर सर्वे किया। इसमें पाया गया कि सिर्फ बिहार में ही 25 लाख बच्चों को गेमिंग बंद होने से मानसिक तनाव है.

पढ़ाई और भविष्य पर असर

विशेषज्ञों के अनुसार, इस लत से बच्चों की ध्यान केंद्रित करने की क्षमता कम हो रही है. कई बच्चे पढ़ाई में पिछड़ रहे हैं और सामाजिक व्यवहार पर भी इसका असर पड़ा है. आयोग ने पेरेंट्स को अलर्ट रहने और बच्चों पर निगरानी रखने की सलाह दी है.

15 साल के वरुण की कहानी

वैशाली के 15 साल के वरुण सिंह ने ऑनलाइन कैसिनो गेम खेलना शुरू किया. इसके बाद वह रम्मी, माई टीम 11 और एमपीएल (मोबाइल प्रीमियर लीग) जैसे गेम्स में भी उलझ गया. शुरुआती जीत ने उसे लती बना दिया. लेकिन हारने पर उसने घर से पैसे चोरी करने शुरू कर दिए. अब वह गंभीर मानसिक समस्या से जूझ रहा है.

JayshreeAnand
JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel