16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार में स्कूल के बच्चे अब करेंगे ये काम, शिक्षकों के लिए भी जारी हुआ आदेश

Bihar News: पटना जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में किताब पढ़ने के प्रति रुचि बढ़ाई जाएगी. इसके लिए स्कूल द्वारा तैयार मैगजीन का संपादन अब बच्चे करेंगे.

Bihar News: बिहार के पटना जिले में स्थित सरकारी माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक रचनात्मक पहल की गई है. इसके माध्यम से बच्चों में किताबों को पढ़ने की आदत विकसित करने की कवायद शुरू कर दी गई है.

किताबों के प्रति बढ़ेगी रुचि

जिले के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में वैचारिक व तार्किक समझ को विकसित करने के साथ ही किताबों के प्रति रुचि भी बढ़ाई जाएगी. इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को किताब पढ़ने के लिए प्रेरित करना है.  

स्कूल तैयार करेंगे मैगजीन

इस कड़ी में प्रत्येक माध्यमिक स्कूलों की तरफ से मैगजीन तैयार कराई जाएगी. खास बात यह है कि इस मैगजीन का संपादन बच्चों द्वारा ही किया जाएगा. इसे बच्चों में लेखन की क्षमता और सृजनशीलता को बढ़ाने के उद्देश्य से लागू किया जाएगा.

पुरस्कृत होंगे बच्चे

इसके अलावा योजना के तहत बच्चों को रचनात्मक बुकमार्क बनाने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा. सिर्फ यही नहीं, बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को भी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए किताबों पर चर्चा करने, कहानियां लिखने और किताब पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए कहा गया है.

बिहार का ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

स्कूलों को मिलेंगी ये किताबें

बता दें कि पाठ्यक्रम के अलावा साहित्य की किताबें भी बच्चों को मुहैया कराई जाएंगी. इसके साथ ही जिले के सभी स्कूलों में पुस्तकालयों को भी विकसित करने की तैयारी है. इन स्कूलों में बच्चों को पढ़ने के लिए पाठ्यक्रम के अलावा साहित्य व सामान्य ज्ञान की किताबें भी दी जाएंगी. स्कूलों को मिलने वाली किताबों में कहानी, उपन्यास, जीवनी और प्रेरणादायी साहित्य की किताबों को भी शामिल किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bijli: बिहार में यहां जल्द शुरू होगा ई-पावर हाउस, 50 हजार लोगों को होगा फायदा

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel