अनुपम कुमार, Bihar Bijli: पटना के विजयनगर में जल्द ई-पावर हाउस शुरू होगा. इसका निर्माण पाटलिपुत्रा स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर स्टेशन से ठीक पहले आने वाले मोड़ के पास किया जा रहा है. पावर सब स्टेशन के भवन और चारदीवारी का निर्माण पूरा हो चुका है और कंट्रोल पैनल भी मंगवाए जा चुके हैं. इन्हें लगाये जाने का काम जल्द शुरू होगा और एक महीने के अंदर पूरा कर अगले महीने से इसे चालू कर दिया जाएगा.
50 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगी बिजली
ई-पावर हाउस पावर सब स्टेशन निर्माण की एक नई तकनीक है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स की नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसमें एक कंटेनर में पूरा कंट्रोल यूनिट व्यवस्थित होता है. उसके अंदर न केवल बेकर और कंट्रोल पैनल लगा होता है बल्कि उसका स्विच और ऑपरेटिंग सिस्टम भी वहीं व्यवस्थित होता है.
पूरे सिस्टम में पावर सप्लाई होगा नियंत्रित
साथ ही कंटेनर में ऑपरेटर और इंजीनियर के बैठने की जगह भी बनी रहती है, जहां से वे पूरे सिस्टम में पावर सप्लाई को नियंत्रित करते हैं. एक कंटेनर में सब कुछ होने के कारण यह बहुत कम जगह लेता है. यह तकनीक बहुत उपयोगी है. इससे 50 हजार उपभोक्ताओं को क्वालिटी बिजली मिलेगी.
10-10 मेगावाट के दो पावर ट्रांसफार्मर
विजयनगर ई-पावर हाउस में 10-10 मेगावाट के दो पावर ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे. दोनों को 33 केवी के दो फीडरों से बिजली की आपूर्ति की जाएगी. यहां पीएसएस से महज 300 मीटर के अंदर ही तीन-तीन 33 केवी के फीडर गुजर रहे हैं. इनमें एक आशियाना नगर फीडर, दूसरा दीघा फीडर और तीसरा दानापुर फीडर है. इनमें सेकिन्हीदो फीडर से इसे बिजली की आपूर्ति की जाएगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शहर का छठा ई-पावर हाउस
डबल सोर्स से बिजली आपूर्ति की मूल वजह इसको लगातार चलाए रखना है. अगर ई-पावर हाउस को किसी एक फीडर से बिजली की आपूर्ति बाधित हो जाएगी तो उसे दूसरे सोर्स से शुरू कर दिया जाएगा. विजय नगर में बनने वाला ई-पावर हाउस शहर का छठा ई-पावर हाउस है. इस नए ई-पावर हाउस के निर्माण से इस क्षेत्र के लगभग 50 हजार उपभोक्ताओं को क्वालिटी बिजली मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में बारातियों की भीड़ में घुस गई तेज रफ्तार कार, तीन की मौत, 16 जख्मी

