21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार जीत पर आज जेपी नड्डा का धन्यवाद डिनर, अमित शाह भी रहेंगे मौजूद

Bihar News: बिहार चुनाव के बाद आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में सफल चुनाव ड्यूटी निभाने वाले नेताओं के लिए धन्यवाद डिनर रखा है. जिसमें अमित शाह भी मौजूद रहेंगे.

Bihar News: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एनडीए सरकार का गठन हो चुका है. बिहार चुनाव में बीजेपी ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबसे बड़ी पार्टी के रूप में जीत हासिल की है. बिहार चुनाव में मिली सफलता के बाद बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में एक धन्यवाद डिनर का आयोजन किया है. इस डिनर में उन सभी नेताओं को बुलाया गया है, जिनकी ड्यूटी चुनाव के दौरान बिहार में लगाई गई थी. बीजेपी ने बिहार में देश के कई राज्यों से नेताओं की ड्यूटी लगाई थी. डिनर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. यह आयोजन उन नेताओं के प्रयासों को मान्यता देने और भविष्य की रणनीतियों पर अनौपचारिक चर्चा के लिए है.

बिहार चुनाव में बीजेपी का बेहतरीन प्रदर्शन

बिहार चुनाव में पार्टी ने इस बार दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, झारखंड,महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के कई नेताओं को खास जिम्मेदारी दी थी. इन्हें स्पेशल 45 का नाम दिया गया था. हर नेता को एक लोकसभा क्षेत्र और उसके तहत आने वाली छह विधानसभाओं की जिम्मेदारी दी गई थी. इन नेताओं ने कई महीने तक जमीन पर रह कर संगठन को मजबूत करने और पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का काम किया. पड़ोसी राज्यों के मंत्री आम कार्यकर्ताओं की तरह गलियों में घूम-घूमकर एनडीए के लिए वोट मांगते रहे. इन्हें कहा गया था कि वे स्थानीय मुद्दों को समझें, पार्टी की बात लोगों तक पहुंचाएं और प्रचार के लिए बेहतर समन्वय करें. इसका बेहतर नतीजा सामने आया.

स्पेशल 45 के सदस्य साझा होंगे अनुभव

इस बार बिहार चुनाव में केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी, जबकि केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव सह प्रभारी बनाया गया था. अब उनके योगदान का सम्मान करने के लिए नड्डा ने आज डिनर का आयोजन किया है. आज के डिनर में इन नेताओं के अनुभव साझा किए जाएंगे. इससे पार्टी को पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम आदि विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति बनाने में मदद मिलेगी. संभावना है कि बीजेपी प्रचार का यही बिहार मॉडल इन राज्यों में भी लागू करें.

स्पेशल 45 में विभिन्न राज्यों के नेता शामिल किया गया था

इनमें मध्य प्रदेश से पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद बीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और अन्य नेता उत्तर प्रदेश से मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सांसद सतीश गौतम, राजकुमार चाहर, राजस्थान से राजेंद्र राठौड़, छत्तीसगढ़ से सांसद संतोष पांडे और विजय बघेल, दिल्ली से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, गुजरात से सांसद देवुसिंह चौहान और मितेश पटेल, हरियाणा से पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, जम्मू-कश्मीर से सांसद जुगल किशोर शर्मा, झारखंड से सांसद मनीष जायसवाल और कालिचरण सिंह ओडिशा से सांसद अनंत नायक आदि शामिल हैं.

Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel