11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पटना-दानापुर सहित बिहार के 20 रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे जनऔषधि केंद्र, 1759 तरह की मिलेंगी दवाएं

Bihar News: पटना-दानापुर सहित बिहार के 20 रेलवे स्टेशनों पर जनऔषधि केंद्र खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इन जनऔषधि केंद्रों पर 1759 तरह की दवाएं मिलेंगी.

Bihar News: पटना जंक्शन के बाद अब दानापुर स्टेशन पर 1759 तरह की सस्ती दर पर दवाएं मिलेंगी. इसके साथ ही राजेन्द्र नगर टर्मिनल, मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन, भागलपुर रेलवे स्टेशन, गया रेलवे स्टेशन सहित पूर्व मध्य रेल के 20 स्टेशनों पर यात्रियों के साथ-साथ आस-पास के लोगों को सस्ते दर पर 1759 तरह के दवाएं प्राप्त कर सकेंगे. इन केंद्रों पर सभी तरह की बीमारियों को कवर करने वाली 1759 तरह की दवाइयां मिलेगी. रेलवे की ओर से जन औषधि केन्द्र खोलने के लिए जगह का सर्वे शुरू कर दी गई है. दो महीने में जगह का सर्वे करके जोन को सौंपा जाएगा. इसके बाद जन औषधि केन्द्र खोलने के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पूर्व मध्य रेल के ए श्रेणी के स्टेशनों पर पहले सुविधा होगी. इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत बिहार में पटना जंक्शन और दरभंगा स्टेशन पर एक-एक केन्द्र खोला गया है.

सस्ती दर पर मिलेगी गुणवत्ता वाली दवाएं

रेल विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने तैयारी कर रहा है. पांच महीने में औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाने की बात कही जा रही है. जन औषधि केंद्र के जरिए सस्ती दर पर गुणवत्ता वाली दवाएं स्टेशनों पर उपलब्ध कराने की इस पहल से यात्रियों एवं स्टेशनों पर आने-जाने वाले लोगों को आसानी होगी. इस योजना के तहत विभिन्न स्टेशनों के आसपास भीड़ वाले क्षेत्रों में आउटलेट खोलने का लाइसेंस दिया जाना है.

1759 तरह की दवाएं मिलेंगी

जन औषधि केंद्र पर जेनरिक 1759 दवाएं और 280 सर्जिकल प्रोडक्ट्स मिल सकेंगे. इनकी कीमत ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 50 से 90 प्रतिशत तक कम होती है. केंद्रों पर एंटी-डायबिटिक, कार्डियोवास्कुलर ड्रग्स, एंटी-कैंसर, एनाल्जेसिक और एंटीपायरेटिक्स, एंटी एलर्जी, गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल एजेंट जैसी दवाएं मिलती है. इसके अलावा विटामिन, मिनरल्स, च्यवनप्राश और फूड सप्लीमेंट की भी सस्ती कीमतों पर बिक्री की जाती है.

Also Read: सोनू-मोनू गिरोह ने अनंत सिंह को मारने के लिए मुंगेर से छह लाख में खरीदी थी AK-47, जानें क्या है दुश्मनी की वजह

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel