23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बलियावी बने बिहार अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, वक्फ कानून का किया था प्रखर विरोध

Bihar News: बलियावी ने कहा था कि संसद में सब नंगे हो गए. अब सेकुलर और कम्युनल में कोई अंतर नहीं रह गया. बलियावी को पद मिलना विधानसभा चुनाव से पहले सरकार से सौदेबाजी के तौर पर देखा जा रहा है.

Bihar News: पटना. नीतीश कुमार ने जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के महासचिव और पूर्व सांसद गुलाम रसूल बलियावी को बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाया है. राज्य में मुसलमानों के बड़े नेता माने जानेवाले बलियावी वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ जेडीयू में रहकर भी बोल रहे थे. जब संसद से वक्फ बिल पास हो गया, तब बलियावी ने कहा था कि संसद में सब नंगे हो गए. अब सेकुलर और कम्युनल में कोई अंतर नहीं रह गया. बलियावी को पद मिलना विधानसभा चुनाव से पहले सरकार से सौदेबाजी के तौर पर देखा जा रहा है.

नीतीश कुमार की इफ्तार का किया था बहिष्कार

बिहार में लंबे समय से मुसलमान वोटों का बंटवारा नीतीश कुमार की जेडीयू और लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बीच होता रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी ने भी बिहार के कुछ मुस्लिम बहुत इलाकों में जगह बना ली. वक्फ बिल का जेडीयू ने समर्थन किया था, जबकि पार्टी में बलियावी समेत कई मुस्लिम नेताओं ने इसका विरोध किया था. मुस्लिम संगठनों ने सीएम नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी का भी बहिष्कार कर दिया था.

11 सदस्यीय कमेटी गठित

राज्य सरकार ने बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग को पुनर्गठित किया है. बलियावी को अध्यक्ष के अलावा पटना सिटी के लखविंदर सिंह और गया के मौलाना उमर नूरानी को आयोग का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. 11 सदस्यीय आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और आठ सदस्य बनाए गए हैं. गुरुवार को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव सोहेल ने आयोग के पुनर्गठन को लेकर अधिसूचना जारी की. अधिसूचना उसी दिन जारी की गई है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के बिहार दौरे पर पटना पहुंचे.

ये बनाये गये सदस्य

विभागीय अधिसूचना के मुताबिक आयोग में बेगूसराय के मुकेश जैन, नवादा की अफरोजा खातून, सिवान के अशरफ अली अंसारी, जहानाबाद के शमशाद आलम, सारण के तुफैल अहमद खान, किशनगंज के शिशिर दास, मुंगेर के राजेश जैन एवं अजफर शमसी को सदस्य बनाया गया है. इन सबका कार्यकाल प्रभार ग्रहण की तिथि से अगले तीन साल के लिए होगा.

Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR

Ashish Jha
Ashish Jha
Senior Journalist with more than 10 years of experience in reporting in Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel