NDA: जदयू विधायक श्रवण कुमार को विधानसभा में NDA का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है. बेनीपट्टी से भाजपा के विधायक विनोद नारायण झा को उपमुख्य सचेतक बनाया गया है. इसके अलावा आठ और नेताओं को सचेतक के रूप में मनोनीत किया गया है. इन आठ सचेतकों में कृष्ण कुमार ऋषि, मंजीत कुमार सिंह, राजू तिवारी, सुधांशु शेखर, कुमार शैलेन्द्र, रामविलास कामत, अरुण मांझी और गायत्री देवी शामिल हैं.
किसको क्या सुविधा मिलेगी
मुख्य सचेतक को मंत्री का दर्जा मिलेगा. उपमुख्य सचेतक और अन्य सचेतकों को राज्य मंत्री के स्तर की सुविधा मिलेगी. श्रवण कुमार पहले से ही नीतीश सरकार में मंत्री हैं, इसलिए उन्हें कोई अतिरिक्त सुविधा नहीं मिलेगी. सीएम नीतीश कुमार ने इनकी नियुक्ति की थी, जिसे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने मान्यता दी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: बिहार में कोहरा और ठंड का डबल अटैक, सभी 38 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट, एडवाइजरी जारी
बिहार के युवाओं के लिए गुड न्यूज, TRE-4 से जल्द होगी बड़ी बहाली, जानिए पूरी डिटेल

