10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब हरे भरे होंगे पटना के 105 पार्क, 90 फीसदी एरिया में लगेंगे इतने किस्म के पौधे

Bihar News: शहरवासियों को प्रदूषण की समस्या से राहत दिलाने के लिए पटना के 105 पार्कों में हरियाली बढ़ाई जा रही है. इस कड़ी में पार्कों में शहर के 90 फीसदी क्षेत्र में हरियाली रखनी है. मिली जानकारी के अनुसार पार्कों में 200 से अधिक प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे.

Bihar News: शहरवासियों को प्रदूषण की समस्या से राहत दिलाने के लिए पटना के 105 पार्कों में हरियाली बढ़ाई जा रही है. इस कड़ी में पार्कों में शहर के 90 फीसदी क्षेत्र में हरियाली रखनी है. मिली जानकारी के अनुसार पार्कों में 200 से अधिक प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे. पिछले साल की बात करें तो उसकी तुलना में पार्कों में पौधारोपण में करीब 20 फीसदी की वृद्धि की गई है.

ईको पार्क में टहलने वालों की संख्या बढ़ी

हरियाली बढ़ने की वजह से सुबह-शाम टहलने वालों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. जानकारी के अनुसार अब रोजाना 70 हजार से अधिक लोग पार्कों में टहलते हैं. जबकि, पिछले साल यह संख्या करीब 50 हजार थी. इस कड़ी में सबसे अधिक लोग ईको पार्क, वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क, शिवाजी पार्क, पुनाईचक पार्क और नवीन सिन्हा पार्क में टहलते हैं. वहीं, पार्कों के साथ-साथ बेली रोड, बाइपास रोड, सिपारा रोड, कंकड़बाग, राजेंद्रनगर, दीघा, पाटलिपुत्र, पटना सिटी, फुलवारी, दानापुर सहित अन्य इलाकों की सड़कों के किनारे दोनों तरफ पौधरोपण किया जा रहा है. यहां बरगद, पीपल, नीम, अशोक, शीशम, आम सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए जा रहे हैं.

बढ़ेगा भूजल स्तर

इतनी संख्या में पौधारोपण से प्रदूषण से तो राहत मिलेगी ही, भूजल स्तर भी बढ़ेगा. दंब, सागवान, बांस, बेर, महोगनी, चंदन, इमली, अर्जुन आदि के पौधे जमीन लिए बेहद लाभकारी हैं. पर्यावरण विशेषज्ञों के अनुसार यह न सिर्फ हवा को शुद्ध करते हैं, बल्कि मिट्टी की उर्वरता को भी बढ़ाते हैं. इनकी जड़े बहुत गहरी होती हैं जो पानी को धरती की गहराई तक ले जाती हैं. जिससे भूजल स्तर बढ़ता है. जीव-जंतुओं की प्रजातियां इन पेड़-पौधों में निवास करती हैं, जिससे पारिस्थितिकी तंत्र को भी मजबूती मिलती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इन पार्कों में जॉगिंग ट्रैक की भी सुविधा

हनुमान नगर पार्क, हनुमान नगर पार्क (250 एमआईजी), सचिवालय कॉलोनी पार्क कंकड़बाग, स्लम पार्क, वार्ड नंबर-34, बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी सेक्टर-6 ब्लॉक 4, बैंक मेंस कॉलोनी पार्क संख्या 2, बैंक मेंस कॉलोनी पार्क संख्या 1, बी हाउसिंग कॉलोनी पार्क कंकड़बाग, बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी सेक्टर-6, वार्ड नंबर-33 जे सेक्टर, एमआईजी पार्क शालीमार कंकड़बाग, सी सेक्टर कंकड़बाग, कंकड़बाग ए/44, एफ सेक्टर पार्क नंबर-15 कंकड़बाग, चंद्रशेखर पार्क गांधीनगर, बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी पार्क सेक्टर 7, गांधी नगर डॉ. आरएन सिंह के घर के पीछे, बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी पार्क सेक्टर 8, 4, 7, बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी पार्क-2 सेक्टर-8, श्रीकृष्णापुरी पार्क, पी कृष्णापुरी पार्क, पुलिस कॉलोनी पार्क सी, गौरीशंकर कॉलोनी पार्क गायघाट, नुरानी बाग पार्क फेज गुलजारबाग में जॉगिंग ट्रैक की सुविधा होगी.

इसे भी पढ़ें: पटना में 35 करोड़ से बना मॉडल अस्पताल, ICU समेत तमाम आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel