19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में 35 करोड़ से बना मॉडल अस्पताल, ICU समेत तमाम आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

Bihar News: पटना सिटी में स्थित गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल का नया भवन जल्द शुरू होने वाला है. 35 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा यह 100 बेड का अस्पताल जी प्लस फोर ग्राउंड का है. इसमें आईसीयू, इमरजेंसी और इंडोर की तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. इस अस्पताल का उद्घाटन सितंबर के पहले सप्ताह में होने की संभावना जताई जा रही है.

Bihar News: पटना सिटी में स्थित गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल का नया भवन जल्द शुरू होने वाला है. इसकी स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को इस नए भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बचे हुए काम जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.

200 बेड का हो जाएगा अस्पताल

मिली जानकारी के अनुसार 35 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा यह 100 बेड का अस्पताल जी प्लस फोर ग्राउंड का है. इसमें आईसीयू, इमरजेंसी और इंडोर की तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. इस अस्पताल का उद्घाटन सितंबर के पहले सप्ताह में होने की संभावना जताई जा रही है. उद्घाटन के बाद गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल 200 बेड का हो जाएगा. आधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक, सीटी स्कैन और एमआरआई जैसी सुविधाएं भी रहेंगी. यहां आयुष चिकित्सा के लिए भी बेड आरक्षित किए गए हैं.

पटना मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर निर्माण

उम्मीद है कि यह अस्पताल पटना सिटी के साथ-साथ तख्त श्री हरमंदिर गुरुद्वारा साहिब आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी वरदान साबित होगा. इसे पटना मेडिकल कॉलेज और नालंदा मेडिकल कॉलेज जैसे प्रसिद्ध अस्पतालों की तर्ज पर एक मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित किया गया है. इस अस्पताल से गरीब मरीजों को विशेष लाभ मिलेगा. यानी अब उन्हें उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं अपने क्षेत्र में ही मिल सकेंगी.

ग्रीन जोन के रूप में विकसित होगा अस्पताल

बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 8430 वर्ग मीटर भूखंड पर 35 करोड़ से तैयार हुए इस अस्पताल भवन को आवश्यक संसाधनों से सुसज्जित किया जा रहा है. अस्पताल को सौर ऊर्जा से जगमग किया जाएगा. मरीजों व स्वजनों के लिए अस्पताल परिसर को ग्रीन जोन के रूप में विकसित किया जाएगा. अभी 100 बेड के मौजूद सदर अस्पताल में 38 चिकित्सक कार्यरत हैं.

भूतल में 13 बेड की इमरजेंसी

मिली जानकारी के अनुसार मॉडल अस्पताल के भूतल पर 13 बेड की इमरजेंसी और आइसीयू की सुविधा होगी. पहली मंजिल पर स्त्री एवं प्रसूति विभाग तथा शिशु रोग विभाग के लिए 23 बेड का वार्ड और पांच अतिरिक्त बेड की व्यवस्था रहेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मिलेंगी ये सुविधाएं

दूसरी मंजिल पर 17 बेड का मदर एंड चाइल्ड विभाग व 12 बेड का क्रिटिकल केयर जोन होगा. तीसरी मंजिल पर औषधि विभाग एवं सर्जरी विभाग के लिए 29 बेड, हड्डी रोग विभाग, सामान्य औषधि विभाग के लिए 24 बेडों की व्यवस्था रहेगी. इसकी चौथी मंजिल पर 10 प्राइवेट रूम और आयुष, पंचकर्म, आयुर्वेद के लिए दस बेड होंगे. भवन में तीन लिफ्ट व सुरक्षित पार्किंग की सुविधा भी रहेगी.

इसे भी पढ़ें: गुड न्यूज: 5 वर्षों बाद फिर से बिहार के इस स्टेशन पर रुकेंगी दो ट्रेनें, जानिए डिटेल्स

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel