21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुड न्यूज: 5 वर्षों बाद फिर से बिहार के इस स्टेशन पर रुकेंगी ये दो ट्रेनें, जानिए डिटेल्स

Bihar Train News: सीवान जिले के मैरवा स्टेशन से यात्रा करने वालों के लिए रेलवे ने अच्छी खबर दी है. इस रूट से चलने वाली अवध-असम एक्सप्रेस व लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस का ठहराव 5 सितंबर से अब मैरवा स्टेशन पर भी होगा. दोनों ही ट्रेनों का ठहराव लगभग पांच वर्ष बाद फिर से शुरू होना है.

Bihar Train News: सीवान जिले के मैरवा स्टेशन से यात्रा करने वालों के लिए रेलवे ने अच्छी खबर दी है. इस रूट से चलने वाली अवध-असम एक्सप्रेस व लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस का ठहराव 5 सितंबर से अब मैरवा स्टेशन पर भी होगा. दोनों ही ट्रेनों का ठहराव लगभग पांच वर्ष बाद फिर से शुरू होना है. इस ठहराव से मैरवा से दिल्ली राजस्थान के नॉर्थ ईस्ट जाने वाले यात्री राहत की सांस लेंगे.

यात्रियों को मिलेगी राहत

मिली जानकारी के अनुसार कोविड काल के दौरान ही स्पेशल ट्रेन किए जाने पर ऐहतियात के तौर पर इन ट्रेनों का ठहराव मैरवा स्टेशन के लिए अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया था. हालांकि कोविड काल के बाद पटरी पर ट्रेनें तो लौटीं लेकिन इन दोनों ट्रेनों का ठहराव मैरवा में बंद कर दिया गया था. दोबारा इस सुविधा के बहाल कर देने से यात्रा में काफी सहूलियत मिलेगी.

बरौनी-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 15203/15204 बरौनी-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15909/15910 डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का 2 मिनट का स्थाई ठहराव मैरवा स्टेशन पर किया गया है.

बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस

वहीं, ट्रेन संख्या 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस 4 सितंबर से रोजाना मैरवा स्टेशन पर 2.38 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर फिर 2.40 बजे यहां से प्रस्थान करेगी. वापसी यात्री में गाड़ी संख्या 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस रोजाना मैरवा स्टेशन पर 5 सितंबर से 12.26 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेगी और फिर 12.28 बजे प्रस्थान करेगी.

डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस

दूसरी तरफ ट्रेन संख्या 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस रोजाना मैरवा स्टेशन पर 5 सितंबर से रात 9.8 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 9.10 बजे प्रस्थान करेगी. फिर वापसी में ट्रेन संख्या 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस मैरवा स्टेशन पर 5 सितंबर से 2.5 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 2.7 बजे प्रस्थान करेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का ठहराव बढ़ा

ट्रेन नंबर 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का दरौंदा स्टेशन पर 2 मिनट का स्थाई ठहराव किया गया है. ट्रेन संख्या 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 4 सितंबर से रोजाना दरौंदा स्टेशन पर 5.53 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 5.55 बजे प्रस्थान करेगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस स्टेशन पर होगा पूजा स्पेशल ट्रेन का टहराव, 4 सितंबर से 15 नवंबर तक लगाएगी फेरे

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel