पटना. जदयू विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता ने सोशल मीडिया संवाद में शनिवार को कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला सशक्तीकरण में बिहार को लीडर बनाया. नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर दिये बयानों पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि नेता प्रतिपक्ष बिना किसी तथ्य या दस्तावेज के इस योजना को ‘कर्ज’ बताकर बिहार की महिलाओं के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार द्वारा शुरू की गयी यह योजना पूरी तरह से महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में एक कल्याणकारी पहल है. इसका उद्देश्य राज्य की हर महिला को आत्मनिर्भर बनाना है. कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में राज्य के सभी वर्गों की महिला सदस्य को 10 हजार की राशि उनकी पसंद के रोजगार के लिए दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

