22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार सरकार पुआल जलाने वाले किसानों से नहीं खरीदेगी धान, सीएम नीतीश ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को पुआल नहीं जलाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए. किसानों को पुआल जलाने से होने वाले नुकसान के संबंध में जानकारी दी जाये. उन्होंने कहा कि पुआल जलाने से वातावरण खराब होता है, साथ ही खेतों की उर्वरा शक्ति भी खत्म होने लगती है.

पुआल जलाने वाले किसानों से अब बिहार सरकार धान की खरीद नहीं करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को धान खरीद की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि वह किसानों को बताएं कि जो पराली या पुआल जलायेंगे, उनकी धान खरीद नहीं की जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को पुआल नहीं जलाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए. किसानों को पुआल जलाने से होने वाले नुकसान के संबंध में जानकारी दी जाये. उन्होंने कहा कि पुआल जलाने से वातावरण खराब होता है, साथ ही खेतों की उर्वरा शक्ति भी खत्म होने लगती है.

सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित करने का निर्देश

सीएम ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी इसे प्रचारित करने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में धान खरीद को लेकर पैक्सों को सरकार द्वारा समर्थन दिये जाने की बात मुख्यमंत्री ने कही. उन्होंने कहा कि धान खरीद में पैक्सों की यदि अतिरिक्त राशि खर्च होती है तो उसे राज्य सरकार वहन करेगी. उन्होंने अधिकारियों को पैेक्सों को राज्य खाद्य निगम की ओर से सीएमआर के भुगतान के साथ दो महीने के ब्याज राशि एवं प्रबंधकीय अनुदान के रूप में 10 रुपये प्रति क्वींटल का भुगतान किया जा रहा है.

सरकार किसानों की हरसंभव सहायता कर रही

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की हरसंभव सहायता कर रही है. कृषि को बढ़ावा देने के लिए किसानों के हित में कई कदम उठाए गये हैं. कृषि रोड मैप के लागू होने से प्रोडक्शन बढ़ा है. धान खरीद का काम हम लोगों ने शुरू कराया. पैक्सों को बढ़ावा दिया गया है.

अरवा चावल की भी उपलब्धता रखें

मुख्यमंत्री ने कहा कि कम वर्षा होने से प्रभावित जिलों के अलावा अन्य जिलों में अनुमानित उत्पादन के अनुसार धान खरीद के जो लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं, उसे पूरा किया जाना चाहिये. उन्होंने कहा कि रोहतास, बक्सर, कैमूर एवं भोजपुर जिले में धान का अच्छा उत्पादन होता है. वहां के स्थानीय खपत को ध्यान में रखते हुए अरवा चावल की भी उपलब्धता रखें. धान खरीद बेहतर ढंग से करें, ताकि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो.

Also Read: बिहार के किसानों ने पैदा किया रिकार्ड अनाज, पांच साल बाद हुआ 184 लाख टन खाद्यान्न का उत्पादन
चरणबद्ध तरीके से धान खरीद की जा रही

इसके पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव विनय कुमार ने प्रजेंटेशन देकर 2022-23 में धान खरीद की अद्यतन स्थिति एवं लक्ष्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चरणबद्ध तरीके से धान खरीद की जा रही है. उन्होंने धान खरीद का जिलावार निर्धारित लक्ष्य, कार्यरत पैक्स व व्यापार मंडल की संख्या, उसना मिलों की संख्या एवं धान अधिप्राप्ति से संबंधित अन्य जानकारी भी दी.

दी गयी धान खरीद की अद्यतन जानकारी

बैठक में सहकारिता विभाग की सचिव बन्दना प्रेयसी ने भी धान खरीद की अद्यतन जानकारी दी. इसके अलावा रोहतास, बक्सर, भोजपुर, कैमूर एवं नालंदा जिले के डीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपने-अपने जिलों के धान खरीद की अद्यतन जानकारी दी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel