संवाददाता, पटना केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग प्रसंस्करण(पीएमएफएमइ) योजना में बिहार देश भर में अव्वल रहा है. मंत्रालय के अपर सचिव मिनहाज आलम की तरफ से जारी आधिकारिक पत्र में बताया है कि बिहार ने वर्ष 2024-25 में पीएमएफएमइ योजना के तहत दूसरा सर्वाधिक संचयी प्रदर्शन किया है. वार्षिक प्रदर्शन में बिहार ने देशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है. आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2024-25 में बिहार ने कुल 11 हजार इकाइयों का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिनमें कुल 10,270 को स्वीकृति दी गयी है. लक्ष्य की कुल 93 प्रतिशत हासिल किया. वहीं वर्ष 2023-24 में कुल 6,516 लक्ष्य में से 10,284 इकाइयों को स्वीकृति दी गयी थी. वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 की तुलना में स्वीकृति और वितरण में वृद्धि दर्ज की गयी है. वर्ष 2024-25 में कुल 23,572 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है